सुप्रिया पांडेय, रायपुर। विधानसभा सचिवालय सहायक ग्रेड तीन की रविवार को आयोजित परीक्षा से दर्जनों परीक्षार्थी वंचित रह गए. परीक्षा 9 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिए जाने से दूर-दराज क्षेत्रों से आए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाए.
आधे घंटे परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिए जाने से परीक्षा देने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश देखने को मिला. उनका कहना था कि गेट क्लोजिंग की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. परीक्षा देने महासमुंद, जांजगीर, भाटापारा सहित प्रदेश के विभिन्नजिलों से अभ्यार्थी पहुंचे थे, इनमें से कई महिलाएं बच्चों के साथ परीक्षा केंद्र पहुंची थीं.