पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. अनुमति के बिना नियमों को ताक पर रखकर मुरम का अवैध उत्खनन करना ठेकेदार को महंगा पड़ गया. मामले में एसडीएम के दिशा-निर्देश पर नायाब तहसीलदार ने नागलदेही गांव पहुंचकर अवैध उत्खनन में शामिल ट्रैक्टर और जेसीबी पर कार्रवाई करते हुए उसे थाने लाकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

देवभोग एसडीएम टिका राम देवांगन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि नहर नाली के कार्य के लिए नागलदेही गांव में एक निजी जमीन पर जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर मुरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा हैं. सूचना पर मौके के लिए नायाब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल और उनकी टीम रवाना हुए. इस दौरान टीम ने पाया कि सूचना वाले जगह पर नागलदेही गांव में नहर नाली का ठेकेदार अपने सुपरवाइजर गोपी को खड़ा कर बेधड़क मुरम का अवैध उत्खनन करवा रहा हैं. इस दौरान टीम ने खनन को लेकर सुपरवाइजर से पूछताछ की, लेकिन सुपरवाइजर गोलमोल जवाब टीम को देता रहा. इसी के साथ ही किसी तरह का वैध दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाया.

इसे भी पढ़ें – मुरम खदान ढहने से 3 लोग दबे, एक मजदूर की मौत, दो घायल

एसडीएम टिका राम देवांगन ने बताया कि ठेकेदार का सुपरवाइजर मौके पर किसी तरह का वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को थाना लाया गया हैं और आगे की कार्रवाई जारी हैं. एसडीएम ने बताया कि जहां भी अवैध उत्खनन की सूचना मिलेगी वहां तत्काल कार्रवाई की जाएगी.