शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड में भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ाई है. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जांच की गई. इसी दौरान आरोपी के कार से अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. वहीं कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
गौरतलब है कि आबकारी उपायुक्त अरविन्द पाटले के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर वीआईपी क्लब के पास चेकिंग की गई. इस दौरान एक लग्जरी कार में महंगी शराब जब्त किया गया. कार में पंकज जग्गी व भावेश पटेल मौजूद थे. उसके कब्जे से कुल 36 बोटल (27लीटर) विदेशी शराब बरामद किया गया. जब्त सभी शराब मध्य प्रदेश की है.
सामूहिक गश्त के दौरान सह.जि.आ.अ. गोपाल साहू, आबकारी उप निरीक्षक जीआर आड़े, नीलम किरण सिंह, अनिल मित्तल, पंकज कुजूर मुख्य आरक्षक माधव राव,विक्रम सिंह, लखन लाल ओसले, आरक्षक संतोष दुबे, संजय तिवारी, नागेश निषाद मौजूद रहे.