चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री को लेकर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई की गई। ग्रामीण आंचल में बिक रही 40 स्थान पर शराब जब्त कर 40 प्रकरण दर्ज किए गए। इसके साथ ही एक लाख 85 हजार की विभिन्न प्रकार की शराब भी बरामद की है।

अपैक्स बैंक भर्ती घोटाला: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, मामले की विधिवत जांच कर कार्रवाई की मांग  

इंदौर में आबकारी विभाग के अधिकारी महेश पटेल ने बताया कि, जिले में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में विभाग ने जिले के विभिन्न स्थानों पर सघन तलाशी की। जिसमें अवैध मदिरा की रोकथाम के लिए कठोर कार्रवाई हुई। इस दौरान नौलखा चौराहा, शांति नगर, बाल्मीकि नगर, बाणगंगा, कोदरिया, ग्रेट एस्केप क्लब, एनआरआई सिटी बायपास रोड, द्वारकापुरी, बुद्धनगर, जबरन कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, भंवरकुआ तलाईनाका, घुसीखेड़ा, सीमरोल, खजरिया, पेमलपुर, खड़ी, सेजवानी, धन्नाद, धरावरा और भांगिया सहित कई इलाकों में तलाशी ली गई।

जानकारी के अनुसार, 40 स्थानों पर तलाशी ली गई जिसमें 40 प्रकरण दर्ज किए गए। अभियान के दौरान विभाग ने 143.02 बल्क लीटर देशी मदिरा, 2.67 बल्क लीटर विदेशी मदिरा स्प्रिट, 29.35 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बियर, 139 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 290 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया। जब्त सामग्री और वाहनों की कुल अनुमानित कीमत 1,85,750 आंकी गई है। इसके साथ ही एक टू व्हीलर स्कूटी (MP09 EB3055) भी जब्त की गई। सभी प्रकरणों में संबंधित धाराओं 34(1)(A), 36(A) और 36(B) के तहत कार्रवाई की गई।

करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के सरेंडर पर सस्पेंस, वकील ने अब कोर्ट में Surrender के लिए दिया आवेदन

आबकारी विभाग ने इस छापेमारी अभियान के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध मदिरा के संग्रहण, विक्रय और सेवन पर पूरी सख्ती बरती जाएगी। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। यह अभियान अवैध मदिरा की गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m