शब्बीर अहमद, कुमार इंदर, भोपाल/जबलपुर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी पुलिस ने शराब की तस्करी करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से करीब 11 लाख रुपए की शराब भी जब्त की गई है. वहीं जबलपुर में भी 8 लाख रुपए से ज्यादा की अंग्रेजी शराब पकड़ाई है.

मामला कोहेफिजा थाना क्षेत्र का है. जहां आरोपी हरियाणा ट्रेन के माध्यम से भोपाल शराब लाते थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को कोहेफिजा, दो को भोपाल स्टेशन और एक को लाल घाटी से गिरफ्तार किया है. पुलिस को कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से एक एक्टिवा, और टाटा टियागो कार भी बरामद की है.

इसे भी पढ़ें ः खबर का असर : आबकारी विभाग ने पकड़ी ब्रांडेड कंपनियों की 7 लाख की शराब, नकली होने का अंदेशा

वहीं रविवार को ही जबलपुर में भी आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 100 पेटी से ज्यादा अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. जिसकी कीमत 8 लाख रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है. हालांकि आरोपियों ने कार्रवाई के दौरान बरगी जंगलों में गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. खबर के मुताबकि शराब सिवनी जिले से लाई जा रही थी.

बता दें कि बीते रोज इंदौर में भी जहरीली शराब से हुई 5 मौतों के बाद बड़ी मात्रा में नकली शराब पकड़ाई थी. इस खबर को सबसे पहले लल्लूराम डॉट कॉम ने चलाया था. जिसके बाद खबर का बड़ा असर हुआ. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 7 लाख रुपए की शराब पकड़ी गई थी.

इसे भी पढ़ें ः MP में मौत का खेला : धड़ल्ले से बिक रही ब्रांडेड कंपनियों की नकली शराब, एसपी ने की पुष्टि, पीने से इंदौर में 4 की हो चुकी है मौत

इंदौर में 5 युवाओं की मौत

पिछले दिनों शहर में स्थित पैराडाइज बार में 7 दोस्तों ने रॉयल स्टैग शराब पी थी. जिसके बाद 4 दोस्तों की तबियत बिगड़ गई थी. शराब पीने वालों 7 में से 5 दोस्तों की मौत हो चुकी है. जिसमें सागर, शिशिर, सचिन, शिवनंदन की अब तक मौत हो चुकी है.

खंडवा में 4 की मौत

खंडवा में पिछले एक हफ्ते में एक के बाद एक 4 लोगों की मौत ने पुलिस और आबकारी विभाग के कान खड़े कर दिए. इन चारों मौतों में समानता यह थी कि इन लोगों ने अपने दोस्तों के साथ में शराब पी थी और उसी के बाद इनकी मौत हुई हैं.

मंदसौर में 6 की मौत

इससे पहले आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के ही इलाके मंदसौर के खाखराई गांव में नकली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. मामले में आबकारी विभाग के एक उपनिरीक्षक को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है.

इसे भी पढ़ें ः Exclusive: इंदौर शराब कांड मामले में बार संचालकों सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, नकली शराब से हुई थी 5 की मौत