टांगी : ओडिशा सतर्कता विभाग ने बुधवार को टांगी में आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक अमरेंद्र सतपथी को लाइसेंसधारी शराब व्यापारी से कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सतपथी शराब के कारोबार को निर्बाध रूप से चलाने के लिए व्यापारी से हर महीने 8,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
आरोपी अधिकारी ने कथित तौर पर व्यापारी को धमकी भी दी थी कि अगर रिश्वत नियमित रूप से नहीं दी गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। औपचारिक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता अधिकारियों ने जाल बिछाया और सतपथी को कथित तौर पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
मौके पर ही उसके कब्जे से दागी रकम जब्त कर ली गई। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीमों ने सतपथी से जुड़े तीन ठिकानों पर एक साथ तलाशी ली, जिसमें उसका आवास और कार्यालय भी शामिल है।
जांचकर्ता अब यह पता लगाने के लिए दस्तावेजों और संपत्तियों की जांच कर रहे हैं कि आरोपी के पास आय से अधिक संपत्ति है या नहीं।
- गनियारी डबल मर्डर का खुलासा : 18 माह बाद पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- सपनों को मिलेगी उड़ानः CM धामी ने 840 राजकीय विद्यालयों में वर्चुअल और स्मार्ट कक्षाओं के स्टूडियो का शुभारंभ, कहा- इसके माध्यम से बच्चे…
- देवउठनी एकादशी 2025: चातुर्मास के समापन के बाद फिर शुरू होंगे विवाह और मांगलिक संस्कार
- कोरोना योद्धाओं का सम्मान : माफी मांगते हुए सीएम रेखा ने 11 परिवारों को दिए 1 करोड़ के चेक, पूर्व CM केजरीवाल पर साधा निशाना
- IND vs WI 2nd Test Day 2: टीम इंडिया ने पारी घोषित करते ही रचा इतिहास, 7 साल पुराना कीर्तिमान हुआ ध्वस्त