हेमंत शर्मा,इंदौर। इंदौर के टेनिस क्लब में मध्य प्रदेश का पहला टेनिस लीग (एमपीटीएल) चल रहा है. प्रदेश भर के लगभग 250 खिलाड़ी टेनिस लीग में अपना जोर दिखा रहे हैं. पुरुष वर्ग 40+ के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में अनमोल यादव, पराक्रम, सुपर्ण पाठक, वीरभद्र सिंह ने जीत हासिल की है.
इंदौर टेनिस क्लब में खेले जा रहे इस टेनिस लीग के पहले लेग के पुरुष एकल के 40+ के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों अनमोल यादव ने दीपक साकल्ले को 8-0 से पराक्रम में राघव शेदानी को 8-1 से, सुपर्ण पाठक ने अर्पित जैन को 8-2 से, वीरभद्र सिंह ने अमित गांगुली को 8-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचे.
पुरुष युगल वर्ग में यश वह सानिध्य ने पुलकित वह कृष्णकांत को 8-1 से, अवनीत एवं अमन ने चेतन व आशीष को 8-0 से, जयेश व सोहेल ने सुरेंद्र को सप्निल को 8-1 से पराजित कर अंतिम चार में अपना स्थान सुनिश्चित किया. बालक अंडर-14 में कनिष्क खजुरिया, सार्थक भार्गव, अनिकेत चौबे, मनवर्धन राखेचा ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. बालिका अंडर 14 में तस्नीम तय्यबी, साझी जैन, अहाना फुलझेले, विभा खड़का ने अपने मुकाबले आसानी से जीते और अंतिम चार में जगह बनाई. बालिका अंडर 16 में अवनी शर्मा, सोनिया दत्ता, कोमल जायसवाल, भूमिका भल्ला ने जीत हासिल की है.
बता दें कि मध्य प्रदेश टेनिस लीग के शुभारंभ के मौके पर मध्यप्रदेश शासन की प्रमुख सचिव स्मिता भारद्वाज टैरिफ क्लब के अध्यक्ष अनिल धूपर आशीष, श्रीवास्तव चेयरमैन ऑर्गेनाइजर केमिस्ट्री मध्यप्रदेश टेनिस लीग मौजूद रहे. इंदौर टेनिस क्लब में पहला, दूसरा भोपाल, ग्वालियर और फिर फाइनल इंदौर में किया जाएगा. इस फाइनल में 120 खिलाड़ियों की आठ टीमें बनाई गई है. टीमों का ऑप्शन किया जाएगा. ऑक्शन के बाद जीतने वाले खिलाड़ी और एजेंसी 18 लाख रुपए तक के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे. टेनिस लीग में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के सभी खिलाड़ी खेल रहे हैं. रतलाम, खंडवा, उज्जैन, इंदौर के खिलाड़ी टेनिस लीग में भाग ले रहे हैं.
मध्यप्रदेश टेनिस लीग में मध्यप्रदेश शासन की प्रमुख सचिव स्मिता भारद्वाज पहुंची और मध्यप्रदेश टेनिस लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया था. उन्होंने कहा था कि यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास है. हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश के खिलाड़ी ना सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाएं. यह सारी सुविधाएं यहां पर उपलब्ध है.
इंदौर टेनिस क्लब के अध्यक्ष अनिल धुपर ने कहा था कि मध्य प्रदेश में एक ग्रुप में एक अच्छा काम करने का प्रयास किया है. नई व्यवस्थाओं के साथ चालू करने की कोशिश की है. एमपी टेनिस एसोसिएशन पूरा सपोर्ट करता है. मध्य प्रदेश टेनिस लीग अलग-अलग जगहों में होगी. इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में उसके बाद फाइनल फिर इंदौर में होगा.
मध्य प्रदेश टेनिस लीग के ऑर्गेनाइजर कमेटी के आशीष श्रीवास्तव ने कहा था कि मध्य प्रदेश टीम इस लेख के नाम से इंदौर में टूर्नामेंट हो रहा है. मध्य प्रदेश टेनिस लीग मध्य प्रदेश टेनिस एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है. विजेता टीम को 18 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा. बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम इस आयोजन का मीडिया पार्टनर है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक