रायपुर। राजधानी के आरटीओ विभाग में कर्मचारियों और अधिकारियों से मिलीभगत कर फर्जीवाड़े के मामले का लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा उजागर होने के बाद एक और ट्रांसपोर्टर के परिवार के द्वारा सालों से टैक्स की 85 लाख की राशि जमा नहीं किए जाने का मामला सामने आया है. खबर के बाद आरटीओ विभाग द्वारा टैक्स नहीं पटाने वाले और फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ जांच तेज कर दी गई है. जिसके बाद राजधानी के एक ट्रांसपोर्टर परिवार को विभाग द्वारा कार्रवाई के लिए नोटिस जारी कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक मामला दस साल पुराना है. बस आपरेटर अब्बास खान, वसीम रजा, शमीम बानो और सईदा बेगम द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों का टैक्स नहीं पटाया गया है जिसकी राशि 85 लाख रुपए बताई जा रही है. आरटीओ पुलक भट्टाचार्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पुराने मामलों की फाइलों को तलब किया गया. जिसके बाद खान परिवार द्वारा बरसों से टैक्स की राशि नहीं पटाने का मामला सामने आया. मामला सामने आने के बाद आरटीओ द्वारा खान परिवार को 85 लाख रुपए पटाने का आदेश दिया है. साथ ही टैक्स नहीं पटाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है.
वहीं एक अन्य मामले में राज्य के एक बड़े ट्रेव्हल्स संचालक रायल कांकेर महिन्द्रा जीवन को भी नोटिस जारी की गई है. इनके खिलाफ पुराना व्हील बेस से संबंधित टैक्स का मामला है जिसे लेकर विभाग द्वारा नोटिस जारी की गई है.