राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रदेश में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट की अंतरिम रोक के बाद मचे सियासी घमासान के बीच सूबे के कृषि मंत्री कमल पटेल ने चौंकाने वाला दावा किया है। कमल पटेल का दावा है कि मध्य प्रदेश में 27 फीसदी आरक्षण लागू है।
पटेल का कहना है कि भर्तियों के जो मामले कोर्ट में हैं सिर्फ उन पर रोक है। बाकी 27 फीसदी आरक्षण लागू कर दिया गया है। अब जो नौकरियां निकलेंगी या एडमिशन होंगे वो 27 फीसदी आरक्षण के साथ होंगे। अब कोई कोर्ट जाएगा तो सरकार कैविएट लगाएगी। इस सम्बंध में कल हुई बैठक में फैसला हुआ है। मुख्यमंत्री ने सामान्य प्रशासन मंत्री को आदेश दे दिए हैं।
इसे भी पढ़ें ः भाई के दोस्त ने नाबालिक को पोर्न फिल्म दिखाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आपको बता दें 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर जबलपुर हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगाई हुई। कोर्ट ने 14 फीसदी आरक्षण के हिसाब से ही मेडिकल भर्तियां किए जाने के सरकार को आदेश दिए थे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सूबे में सियासी घमासान मच गया था। कांग्रेस ने सूबे की बीजेपी सरकार को ओबीसी विरोधी करार दिया था।
इसे भी पढ़ें ः बस में बैठे यात्री को पान खाकर सड़क पर थूकना पड़ा भारी, बाइक सवार युवक पर पड़ी पीक तो किया ये हाल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक