रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। बीजेपी नेता के गौशाला में 350 गायों की मौत के मामले में कृषि मंत्री ने पशुपालन विभाग के 9 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। लल्लूराम डॉट कॉम ने लगातार इस मामले में कई खुलासा किया था।

यह भी पढ़ें सबसे पहले लल्लूराम का खुलासा बीजेपी नेता की गौशाला में गायों की मौत की खबर

प्रदेश के कृषि,सिंचाई एवं पशुपालन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दुर्ग और बेमेतरा जिले के गौशालाओं में गायों की मौतों को गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने दुर्ग और बेमेतरा जिले के दोनों उपसंचालक पशुपालन और लापरवाह 7 पशु चिकित्सकों सहित कुल 9 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने सहित गौसेवा आयोग के सचिव को सोकाज़ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें लल्लूराम डॉट कॉम की खबर पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के दिए थे निर्देश

यह भी पढ़ें गौशाला की मृत गायों को बनाता था मछलियों का चारा

गौरतलब है कि दुर्ग के धमधा विकासखंड के ग्राम राजपुर स्थित शगुन गौशाला, बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड के ग्राम गोडमर्रा स्थित फूलचंद गौशाला, एवं साजा क्षेत्र के ही ग्राम रानों स्थित मयूरी गौशाला में बड़ी संख्या में गायों की मौते हुई थी। जिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने संचालक पशुपालन छत्तीसगढ़ शासन डॉ एस.के पांडे को 19 अगस्त की सुबह तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें गौहत्या का आरोपी रात भर लाकअप से गायब रहा

आज सुबह रिपोर्ट आने के बाद यह पाया गया कि गौशाला में गंभीर अनिमितताये थी बावजूद जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने रहे। परिणामतः गायों की मौत के रूप में बड़ी घटना सामने आयी।

यह भी पढ़ें बीजेपी के गौरक्षकों का एक और कारनामा, देखिए जिंदा गायों के साथ ऐसी क्रूरता, अब तक 350

अग्रवाल इन दिनों अध्यन यात्रा में इजराइल प्रवास पर है। वहा से ही वे इस पूरे मामले पर नज़र बनाये हुए थे। उन्होंने इस मामले पर पहले ही कह दिया था कि दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।

आज सुबह रिपोर्ट आने के बाद तत्काल ही उन्होंने दुरभाष पर सचिव कृषि को दुर्ग जिले के उपसंचालक पशुपालन डॉ एमके चावला,बेमेतरा के उपसंचालक पशुपालन डॉ ए.के सिंह, धमधा क्षेत्र के वीएइस डॉ सत्यम मिश्रा,डॉ भारतेश शर्मा, एवीएफओ एलएस सोरी,  साजा क्षेत्र वीएएस डॉ एमएन झा, डॉ पुष्पराज खटकर , एवीएफओ केके ध्रुव एवं एलडी चंद्राकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए है।