दुर्ग। छत्तीसगढ़ की धमधा तहसील स्थित राजपुर में भाजपा नेता के गौशाला में 200 से ज्यादा गायों की मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक भाजपा नेता मृत गायों को मछलियों के चारे के रुप में इस्तेमाल करता था। इसके साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि उसके तार गौ-तस्करों से भी जुड़े हुए हैं। गौ-तस्करी के आरोप और कोई नहीं बल्कि भाजयुमो नेता ही लगा रहे हैं।

भाजपा नेता और जामुल नगरपालिका के उपाध्यक्ष हरीश वर्मा की गौशाला में भूख से मरने वाली गायों की संख्या 250 के आस-पास तक जा पहुंची है। शुक्रवार को गौ सेवा आयोग, जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग की टीम गौशाला पहुंची।

वहीं भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गौशाला के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। भाजयुमो कार्यकर्ता वहां पहुंची जिला प्रशासन की टीम से गौशाला संचालक भाजपा नेता हरीश वर्मा को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

मृत गायों को बनाता था मछली का चारा

ग्रामीणों ने लल्लूराम डॉट कॉम की टीम को वह तालाब भी दिखाया जहां भाजपा नेता मछली पालन करता था। ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा नेता तालाब में मृत गायों को मछली के चारे के रुप में इस्तेमाल करता था। उन्होंने बताया कि जिन गायों की मौत हो जाती थी उन्हें तालाब में फेंकवा देता था ताकि मछलियां उन्हें खा सके।