अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश धर्मांतरण ( conversion case)मामले में दमोह पुलिस पर कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (National Child Protection Commission) ने डीजीपी (DGP) सुधीर सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) को पत्र लिखा (writes letter) है। दमोह धर्मांतरण मामले में आयोग के सामने एसआई (SI) अभिषेक पटेल पेश हुए थे।

दस्तावेज को आयोग ने सिरे से नकार कर गलत बताया है। जारी पत्र में गलत दस्तावेज पेश करने पर दमोह पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की बात लिखी है।डीजीपी सुधीर सक्सेना जाँच और मामले को लेकर कार्रवाई कर सकते हैं। सात दिनों के अंदर डीजीपी को आयोग को कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपनी होगी।

Read More: MP Weather: प्रदेश में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर, नौगांव में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री तक पहुंचा, ग्वालियर चंबल संभाग में पाला पड़ने का अलर्ट

बता दें कि दमोह धर्मांतरण मामले में ढिलाई को लेकर पहले ही आयोग फटकार लगा चुका है। पत्र प्रियंक कानूनगो अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने लिखा है।

Read More: फेसबुक फ्रेंड की गंदी करतूत: फर्जी ID बनाकर पहले नाबालिग से की दोस्ती, फिर दुराचार कर बना लिया अश्लील VIDEO

‘कलेक्टर-एसपी ‘दलाल’ की तरह कर रहे काम’: फूल सिंह बरैया के बिगड़े बोल, कहा- गृह मंत्री के इशारे पर पुलिस कर रही गुंडागर्दी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus