रायपुर. छत्तीसगढ़ में दो साल बाद वराह अवतार जन्म लेगा. जो छत्तीसगढ़ डूब गया है उसे बाहर निकलेगा. यह कहना है भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर का. उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से एक्सक्लूजिव बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ बहुत पीछे और नीचे चला गया है. बीते 3 साल में छत्तीसगढ़ में जैसा विकास होना था, वैसा विकास तो नहीं हुआ, बल्कि कई गुना भ्रष्टाचार बढ़ गया है. पूरे छत्तीसगढ़ को कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार में डूबा दिया है. इसे बाहर निकलने के लिए 2023 में जनता भाजपा को जीताकर फिर लाएगी. छत्तीसगढ़ में एक बार भाजपा की सरकार बनेगी यह तय है.
निकाय चुनाव में मुकाबला कांग्रेस नहीं, जोगी कांग्रेस
बीरगांव निगम चुनाव में प्रभारी के तौर पर काम कर रहे अजय चंद्राकर कहते हैं कि निकाय चुनाव में मुकाबला कांग्रेस से नहीं, जोगी कांग्रेस से है. बीरगांव में तो कांग्रेस कहीं मैदान में ही नहीं है. बीरगांव की जनता एक बार फिर भाजपा को जीता रही है.
..कोई दारू-मुर्गा लेकर तो घुसे
अजय चंद्राकर धमकी भरे लहजे में कहते हैं कि बीरगांव में सत्ता की मनमानी नहीं चलने देंगे. चुनाव में कोई भी दारू-मुर्गा लेकर निगम में क्षेत्र में घुसा ठीक नहीं होगा. इसके कुछ आगे जिंदा जाने नहीं देंगे जैसे शब्द भी कह जाते हैं. उनका कहना है कि इस बयान का मतलब यह कि हमारे कार्यकर्ता सब जगह तैनात हैं, सजग है. किसी को दारू लेकर घुसने नहीं देंगे.