रायपुर. राज्यसभा सीट के लिए भूषण जांगड़े ने खुद को पुनः प्रबल दावेदार बताया है. भूषण जांगड़े ने लल्लूराम डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि पार्टी अगर मौका दे तो वे दूसरी बार भी राज्यसभा जाने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि भूषण जांगड़े के इसी माह रिटायर होने के कारण अब छत्तीसगढ़ भाजपा में पुनः राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर विचार विमर्श आरम्भ हो गया है. यह सीट भाजपा के कोटे से खाली हो रही है और मतों के अनुसार पुनः भाजपा से ही सदस्य निर्वाचित होने की स्तिथि है. ऐसी स्तिथि में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कई चेहरे सामने आने शुरू हो चुके हैं.

भूषण जांगड़े ने आगे कहा कि उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना 6 साल का कार्यकाल पूरा किया है. पार्टी के नीति और रीति के अनुरूप कार्य करते रहे हैं. उन्हें जब राज्यसभा के लिए चुना गया और विधानसभा चुनाव-2013 में जब एससी की 4 सीट को जिम्मेदारी दी गई तो कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत सभी 4 सीट में जीत मिली थी. यहाँ कोई जाति फैक्टर तो नहीं है फिर भी अगर कोई जातीय संतुलन पार्टी बनाती है तो वे इसके लिए भी तैयार हैं.

सूत्रों के हवाले से वैसे तो अनुसूचित जाति वर्ग से खाली हो रहे इस सीट के प्रबल दावेदार समाज के गुरु बाल दास को मान रहे हैं. वहीं पार्टी का एक वर्ग पार्टी के रास्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे को भेजना चाहता है. किंतु जातिगत समीकरण व आगामी नवम्बर में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरोज पांडे की दावेदारी कमजोर दिखती है, वहीं पार्टी के रणनीतिकार आदिवासी या अनुसूचित जाति वर्ग से ही राज्यसभा में भेजना पार्टी के हितकर मान रहे हैं.