राजनांदगांव। शहर में हर सप्ताह आयोजित होने वाले सेहतमन्दी कार्यक्रम में आज बड़ा हादसा हो गया. तालाब के ऊपर बने लक्ष्मण झूला टूटने से करीब 100 लोग तालाब में गिर गए. इसमें बड़ी संख्या में बच्चें शामिल थे. जिस वक़्त ये हादसा हुआ लोग डीजे के धुन पर नाच रहे थे, उस दौरान झूला में भी करीब 3 सौ लोग मौजूद थे. झूला में मौजूद बच्चें भी डीजे की धुन पर थिरक रहे थे तभी अचानक बीच से झूला टूट गया और बच्चों सहित 100 लोग तालाब में गिर गए.
तालाब में चूंकि बोटिंग भी होती लिहाज तत्काल बोट से सभी लोगों को बाहर निकाला गया. एक बच्ची डूब भी गई थी बताया जा रहा है. हालांकि उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. लेकिन इस घटना के बाद से लोग दहशत में है. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई थी. कलेक्टर घटना की जांच के आदेश दे दिए है.
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=uuqTYgxsdYA[/embedyt]