रायपुर. जबलपुर आरपीएफ के क्षेत्राधिकार से करीब 25 टन पटरी चोरी होने की जानकारी मिली है. चोरी का ये माल भिलाई स्थित एक फैक्ट्री में खपाने के लिए पहुंचा था.

लेकिन आरपीएफ जबलपुर की टीम ने चोरी की पटरियां गलाने से पहले ही उसे जब्त कर लिया. लेकिन जब टीम वहां पहुंची तो वो रेल पटरियां देखकर चौक गई.

वो इसलिए क्योंकि वहां चोरी का माल करीब 100 टन था. ये फैक्ट्री हथखोज में बताई जा रही है. वहीं इस मामले में पटरी चोरी के आदतन अपराधी विनोद मराठा की तलाश आरपीएफ कर रही है और उसके संभावित ठिकानों में टीम उसकी गिरफ्तारी में लगी हुई है.

वहीं इस मामले में आरपीएफ जबलपुर की टीम आरोपी ड्राइवर रेहान और एक आरपीएफ का निगरानी बदमाश हरकेश शुक्ला को भी अपने साथ ले गई है.

सूत्र बताते है कि उक्त निगरानी बदमाश की निगरानी रिपोर्ट सौंपने का जिम्मा सीआईबी का रहता है. लेकिन यदि आरपीएफ की निगरानी में ही यदि उक्त आरोपी चोरी की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देता है तो ऐसी निगरानी रिपोर्ट पर भी सवाल उठने लाजमी है.

वहीं उक्त आरोपी की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है. जिसमें कई चौकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है. वहीं पटरी चोरी के मामले में आदतन अपराधी विनोद मराठा की गिरफ्तारी के लिए भी लोकल पुलिस की मदद ली जा रही है.

… तो क्या होगी कार्रवाई

कुछ वर्ष पहले रायपुर की एक फैक्ट्री में रायगढ़ से चोरी की पटरियां खपने की कोशिश की गई थी. टीम ने चोरी की पटरियां जब्त कर कार्रवाई भी की. लेकिन जिस क्षेत्र में ये माल खपाने के लिए आया गया था वहां के रेलवे क्राइम ब्रांच के अधिकारी का तबादला कर दिया गया था. अब सवाल ये है कि क्या इस मामले में भी आरपीएफ के उच्च अधिकारी ऐसी कोई कार्रवाई करेंगे ?