प्रतीक चौहान. रायपुर. अब इसे नक्सलियों का खौफ कहे या कुछ और ये तो कहना संभव नहीं. लेकिन हम आपको प्रदेश के एक ऐसे जिले के बारे में बताते है जहां लगातार शासन के 3 आदेशों के बाद भी एडिशनल एसपी रैंक पुलिस अफसरों ने अपनी ज्वाईनिंग नहीं दी.

हम जिस जिले की बात कर रहे है वो है बीजापुर. पहला आदेश शासन की तरफ से 24 अगस्त 2020 को जारी किया गया था. जिसमें वाईपी सिंह को पुलिस मुख्यालय से एएसपी बीजापुर बनाए जाने का आदेश जारी किया गया था.

इसके बाद 26 नवंबर 2020 को पुनः शासन ने आदेश जारी किया और सुश्री रिचा मिश्रा को रेडियो भिलाई से एएसपी बीजापुर पोस्टिंग दी. लेकिन उन्होंने ज्वाईनिंग नहीं दी.

तीसरा आदेश 13 जनवरी 2021 को जारी हुआ. जिसमें पंकज शुक्ला को एएसपी कोरिया से बीजापुर ट्रांसफर किया गया.

हैरानी की बात ये है कि उक्त तीनों अधिकारियों में से अब तक किसी ने भी ज्वाईनिंग नहीं दी. नियमों के मुताबिक नक्सली क्षेत्रों में 12  दिनों के अंदर ज्वाईनिंग दिए जाने का प्रावधान है. पीएचक्यू के सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों के ज्वाईनिंग न किए जाने से पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी नाराज है और उन्होंने फटकार भी लगाई है.

… मिल गई नई नियुक्ति

उक्त तीन में से दो अफसरों को ज्वाईनिंग न किए जाने के बाद पुनः नियुक्ति का आदेश भी शासन की तरफ से जारी कर दिया गया है. इसमें वाईपी सिंह को एएसपी पीएचक्यू और सुश्री रिचा मिश्रा को कबीरधाम एएसपी नियुक्त किया गया है.

क्या कहते है एसपी बीजापुर

इस संबंध में एसपी बीजापुर कमल लोचन कश्यप से बात की तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि एएसपी के तबादले के आदेश जारी हुए थे, लेकिन किसी ने भी ज्वाईनिंग नहीं दी. वर्तमान में जिले में बतौर एएसपी जियरत बेग पदस्थ है.

ये वो तबादले आदेश से जुड़ी पूरी खबर

BREAKING : राज्य पुलिस सेवा के 9 अधिकारियों का तबादला, 5 जिलों के बदले गए एडिशनल एसपी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, देखिये पूरी सूची…