भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूं तो अपने सौम्य और शांत स्वभाव के लिए देशभर में जाने और पहचाने जाते हैं. लेकिन रविवार को शिवराज का रौद्र रूप देखने को मिला जब एक रोड शो के दौरान अपने ही एक अंग रक्षक को 2 थप्पड़ जड़ दिए.

शिवराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने ब्लैक सूट पहने इस अंग रक्षक को धक्का भी मार दिया..! आखिर शिवराज को इनदिनों इतना गुस्सा क्यों आ रहा है ? दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव को लेकर धार जिले में मुख्यमंत्री सभाएं और रोड़ शो कर रहे हैं.

जिले की सरदारपुर नगर परिषद में रोड़ शो के दौरान सीएम ने अपने ही अंगरक्षक को दो थप्पड़ जड़ दिए. बताया जाता है कि रोड शो के दौरान अंगरक्षक बार-बार सीएम से टकरा रहा था, जिससे ख़फ़ा होकर सीएम अपना आपा खो बैठे. सीएम को इस तरह गुस्से में देख अन्य पुलिस अफसर और साथ चल रहे बीजेपी नेता-कार्यकर्ता भी हक्का-बक्का रह गए.

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव चल रहे हैं. चुनाव में कहीं भाजपा प्रत्याशी को जूतों की माला पहनाई जा रही है तो कहीं उन्हें काले झंडे भी दिखाए जा रहे हैं.  इन घटनाओं से मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की पहले ही जमकर किरकिरी हो चुकी है. ऐसे में थप्पड़कांड की गूंज और न जाने कहां तक पहुंचेगी.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2-ozO8F659c[/embedyt]