शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी की तर्ज पर ही कांग्रेस अब उसे उपचुनावों में पटकनी देने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस अब आगामी उपचुनावों के लिए अपनी रणनीति बना ली है। वायरल वार के जरिये मध्य प्रदेश में कांग्रेस खंडवा लोकसभा सहित 3 विधानसभा उप चुनावों को फतह करने की कवायद में है।

इसे भी पढ़ें ः NGT ने बक्सवाहा जंगल के 2.50 लाख पेड़ काटने पर लगाई रोक तो मंत्री बोले- काटे जाएंगे तो लगाए भी जाएंगे

रणनीति के तहत बीजेपी की तर्ज पर ही कांग्रेस सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाएगी और सरकार की तमाम नाकामियों को वायरल करेगी। इसके लिए हर विधानसबा में कांग्रेस के 10-10 कार्यकर्ता तैनात किये जाएंगे। कांग्रेस के इन कार्यकर्ताओं का काम सरकार विरोधी चीजों को सोशल मीडिया में वायरल करना रहेगा।

सोशल मीडिया को किस तरह से हथियार के रुप में इस्तेमाल करना है इसके लिए कांग्रेस विधानसभा क्षेत्रों में कैम्प लगाएगी। प्रशिक्षण कैम्प में कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी और उन्हें सिखाया जाएगा कि किस तरह सरकार और विरोधियों की नकारात्मक चीजों को वायरल करना है।

इसे भी पढ़ें ः नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार, 3 किशोर सहित 4 गिरफ्तार