रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं. वे राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं. यहां उनके स्वागत के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और आदिवासी नेता अरविंद नेताम अपनी पत्नी छबीला नेताम के साथ पहुंचे हैं. राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए ये संभावना जताई जा रही है कि अरविंद नेताम का आज कांग्रेस में प्रवेश कराया जा सकता है.
बता दें कि अरविंद नेताम ने बीजेपी से निष्कासित पूर्व सांसद सोहन पोटाई के साथ मिलकर नई पार्टी बनाई थी, जिसका नाम ‘जय छत्तीगढ़ पार्टी’ है.