कर्ण मिश्रा , ग्वालियर। पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा केस में ED ने शुक्रवार को MP के भोपाल,ग्वालियर जबलपुर में छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान ग्वालियर में ED की कार्रवाई के दौरान तैयार किये गए पंचनामे की एक्सक्लुसिव कॉपी LALLURAM.COM की टीम के पास पहुंची है। जिसमे ED की कार्रवाई के दौरान क्या हुआ ,क्या जब्त किया गया है,सब कुछ साफ हुआ है। ED ने शहर के विनय नगर सेक्टर 2 स्थित सौरभ शर्मा के पुश्तैनी मकान से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ एक ग्रीन कलर की हैंड रिटन डायरी मिली है, जिसे ED ने अपने पंचनामे में आपत्तिजनक प्रकृति का बताया है। 

READ MORE: सौरभ शर्मा की जान को खतरा! करोड़ों की जमीन खरीदी के दस्तावेज आए सामने, पूर्व आरक्षक की नियुक्ति को लेकर लोकायुक्त पहुंची पूर्व कलेक्टर की शिकायत, 52 किलो गोल्ड पर मां ने दिया ये बड़ा बयान

ED की कार्रवाई के इस एक्सक्लूसिव पंचनामे के मुताबिक जानिए किस तरह कार्रवाई की गई

  • टीम के घर पर दाखिल होने पर प्रदीप शर्मा नाम का व्यक्ति मिला,जिसनें अपनी पहचान सुरक्षा गार्ड के रूप में बताई। 
  • दूसरा व्यक्ति मिला जिसने संग्राम सिंह घर का केयर टेकर बताया। 
  • संग्राम सिंह ने ED को बताया कि उमा शर्मा 5 6 दिन पहले भोपाल चली गयी थीं,अभी घर मे कोई नही है।
  • राहुल जटोलिया सहायक निदेशक PMLA ने जब घर की तलाशी की बात कही, तो दोनों ने ही मना कर दिया, ED अधिकारी की समझाइश के बाद तलाशी शुरू की गई। 
  •  G+2 के इस मकान में एक बेसमेंट, मकान के ग्राउंड फ्लोर में तीन कमरे,एक हॉल और एक किचन ,एक स्टोर रूम मिला, वहीं पहली मंजिल पर 3 कमरे और एक किचिन ,दूसरी मंजिल पर एल स्टोर रूम मिला। 
  • तलाशी के दौरान जो दस्तावेज ED के हाथ आये है, उसे ED ने अपने पंचनामे में आपत्तिजनक प्रकृति का बताया है। 
  • घर से कोई भी डिजिटल डिवाइस जब्त नही की गई है। 
  • उमा शर्मा के नाम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शब्द प्रताप आश्रम में लॉकर मिला हैं, जिसे खोलने पर रोक लगाई गई है। 
  • इंडियन ओवरसीज बैंक में सौरभ शर्मा, उमा शर्मा का जॉइंट एकाउंट मिला है, जिसे फ्रीज कराया गया है। 
  • ED की कार्रवाई में फ़ाइल फोल्डर मिला है ,जिसमे 1991 की रजिस्टर्ड एक सेल डीड की कॉपी जब्त की गई है। 
  • एक ग्रीन कलर की हैंड रिटन डायरी जब्त की गई है। 

वहीं कल से चर्चा का विषय यह भी बना हुआ है कि आखिर ED की टीम के साथ गाड़ी में फेस कवर किये जो दो लोग नजर आए थे, वह कौन है? तो आपको बता दे कि यह कोई आरोपी नहीं बल्कि पंचनामे के मुताबिक पंच साक्षी यानी कि इंडिपेंडेंट गवाह थे। जो जांच का हिस्सा होते है। फिलहाल ED के हाथ लगी ग्रीन डायरी इस केस से बड़ा पर्दाफाश यानी कि रोल अदा कर सकती है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m