रायपुर. फिल्म प्रेमियों के लिए मंगलवार और बुधवार का दिन खास होता है. खासकर उन फिल्म प्रेमियों के लिए जो कम खर्चे में मल्टीप्लेक्स में फिल्म का आनंद उठाना चाहते हैं. सप्ताह के दो दिन इन मूवी थियेटरों में टिकट के दाम आम दिनों की अपेक्षा कम होते हैं. इस दिन ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखने जाते हैं.
पंडरी स्थित सिनेमैक्स ने इसका फायदा उठाते हुए नई व्यवस्था शुरु कर दी है. वो उन्हीं दर्शकों को 50 रुपये वाली टिकट दे रहा है जो फिल्म की टिकट के साथ 80 रूपये का कॉम्बो पैक लेता है. कॉम्बो पैक में एक कोल्ड ड्रिंक और पॉपकॉर्न होता है. जो दर्शक इस कॉम्बो पैक को लेने से मना करते हैं उन्हें फिल्म की टिकट नहीं दी जाती है. जिसके बाद कुछ दर्शक मजबूरी में कॉम्बो पैक के साथ टिकट लेने तैयार हो जाते है और कुछ दर्शक पैसे के अभाव में बिना फिल्म देखे ही वापस लौट जाते हैं.
ऐसा ही जबरिया कॉम्बो पैक पंडरी सिटी सेंटर स्थित सिनेमैक्स में भी थमाया जा रहा है. नाम ना छापने की शर्त पर यहां फिल्म देखने पहुंचे दो दर्शको ने बताया कि वे मंगलवार की सुबह 11.15 अक्सर 2 फिल्म देखने पहुंचे. उन्होंने टिकट काउन्टर से 50 रूपये वाली दो टिकट देने को कहा. जिसके एवज में काउन्टर में मौजूद महिला कर्मी ने 260 रूपये मांगा. जब उन्होंने पूछा कि दो टिकट का मूल्य तो 100 रूपये हुआ तो आप 260 रूपये क्यों मांग रही हैं.
जिस पर महिला कर्मी का कहना था कि 50 रूपये के टिकट के साथ 80 रूपये का कॉम्बो पैक लेना जरूरी है. यदि आप कॉम्बो पैक नहीं लेते हैं तो आपको टिकट नहीं दी जायेगी. इसका जब उन्होंने विरोध किया तो महिला कर्मी ने उन्हें अपने से उच्च कर्मी से बात करने की सलाह दी.
जिसके बाद वे उस उच्च कर्मी के पास पहुंचे तो पहले उस कर्मी ने भी यही कहा की उन्हें तो कॉम्बो पैक के साथ ही टिकट लेनी होगी. लेकिन दर्शक बिना कॉम्बो पैक के टिकट लेने के लिए अड़ा रहा और फिर मामला बिगड़ता देख इस कर्मी ने कहा कि आप पहले कॉम्बो पैक के साथ पर टिकट ले लें और बाद में कॉम्बो पैक का कूपन सिनेमैक्स के अन्दर दुकान में जमा कर पैसे वापिस ले सकते हैं.
सिनेमैक्स में मौजद इस कर्मी ने अपना नाम बलराम बताया जिसका मोबाइल नम्बर 7024232012 है.
जिसके बाद दर्शक ने 260 रूपये में कॉम्बो पैक के साथ दो टिकट खरीदकर फिल्म देखी. इस बीच उसने इंटरवल में कूपन वापिस कर दुकान से 160 रूपये वापिस भी लिया.
ऐसा वाक्या किसी दो चार दर्शकों के साथ ही नहीं बल्कि फिल्म देखने पहुंचने वाले सभी दर्शकों के साथ देखने को मिलता है. लेकिन ज्यादातर लोग इसका विरोध नहीं करते है. जिससे इन सिनेमा हॉल वाले खुलेआम मनमानी कर रहे हैं.