हेमंत शर्मा, इंदौर। पाकिस्तान के नंबरों से इंदौर की फिजा बिगाड़ने वाले वायरल मैसेज की जांच में इंदौर पुलिस जुट गई है। पाक के नंबरों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज वायरल हुए थे। मामले में पुलिस ने कई सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित कर लिए है।

दरअसल पठान मूवी के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठन द्वारा एक विशेष समुदाय विरोधी नारे लगने के बाद इंदौर की सड़कों पर उतरे विशेष समुदाय के लोगों ने जमकर नारेबाजी की थी। इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र और खजराना थाना क्षेत्र में सर कलम कर देने के नारे वाले वीडियो भी सामने आए थे। इसके बाद पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी।

सदर बाजार थाना क्षेत्र से एक और भड़काऊ वीडियो सामने आया था जिसमें एक विशेष वर्ग के लोग इंदौर में आग लगा देने की बात करते नजर आए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को चिन्हित कर अपनी गिरफ्त में लिया। इसी दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान के नंबरों से भड़काऊ मैसेज भी वायरल हुए हैं। जिन पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन वेबसाइटों को ब्लॉक कराने का काम शुरू कर दिया। इंटेलिजेंट और साइबर क्राइम की टीम लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर बनाए हुए हैं।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अकाउंट की जानकारी मांगी गई है जिनसे शहर की फिजा बिगाड़ने के मैसेज वायरल हुए थे। ऐसे में पाकिस्तान के अलावा अन्य राज्यों और शहरों से भी कई मैसेज वायरल हुए, जिन पर पुलिस ने नजर रखी और अकाउंट को चिन्हित कर तुरंत ब्लॉक करवाया है।

वकील की वेशभूषा में वीडियो बनाती पकड़ी गई सोनू मंसूरी

कोर्ट में वीडियो बनाने वाली युवती गिरफ्तार

पूरे मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद जमानत याचिका कोर्ट नंबर 42 में दाखिल हुई जमानत याचिका पर सुनवाई चल ही रही थी। इसी दौरान सोनू मंसूरी नामक वकील की वेशभूषा में वीडियो बनाती पकड़ी गई। जब वकीलों ने महिला वकील के माध्यम से तलाशी ली तो सोनू मंसूरी के पास 3 लाख रुपए नगद और जमानत के दौरान बनाया वीडियो मिला। जमानत से जुड़े दस्तावेज के फोटो मोबाइल में मिले। अधिवक्ता संघ ने उसे एमजी रोड पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर यूपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया।

पूछताछ में कई चौका वाले खुलासे
पुलिस पूछताछ में सोनू मंसूरी खरगोन जिले के एक गांव की रहने वाली और छह भाई-बहनों के बाद सातवीं सबसे छोटी बहन है। 2021 में देवास के लॉ कॉलेज में सोनू मंसूरी ने एडमिशन लिया था और फर्स्ट ईयर कंप्लीट करने के बाद सेकंड ईयर से सोनू मंसूरी ने कॉलेज जाना बंद कर दिया। इस बीच सोनू मंसूरी कहां रही किसी को नहीं पता। पुलिस पूरे मामले को अब पीएफआई और आतंकी संगठन से जोडकर जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस के आला अधिकारियों का दावा है जल्द ही पुलिस पूरे मामले से पर्दा उठाएगी जिसमें कई चौका देने वाले खुलासे भी हो सकते हैं।

सर तन से जुदा करने के नारे और इंदौर में आग लगा देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इंदौर में आग लगा देने वाली सोच रखने वाले लोगों की सोच को हम जला देंगे। इंदौर को काफी मेहनत और पसीने से सींचकर देश का सबसे नंबर वन शहर बनाया है ऐसे में पुलिस के लिए भी अलार्मिंग है। उनके बयान से एक बात तो साफ होती है इंदौर में पुलिस को सतर्क और सजग रहना ज्यादा जरूरी होगा, क्योंकि सीधे सवाल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पुलिस प्रशासन पर भी खड़े किए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus