रायपुर. पुलिस ने स्टेशन से एक यात्री के बैग से लाखों रुपए नगद और लाखों रुपए का सोना बरामद किया है. रेलवे क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्टेशन में एक संदिग्ध व्यक्ति दाखिल होने वाला है. जिसके बाद आरपीएफ ने प्लेटफार्म एक से यात्रियों कि तलाशी शुरू कि जिसमें इस संदिग्ध व्यक्ति से 75 लाख रुपए नगद और 10 लाख रुपए का सोना बरामद किया है. संदिग्ध व्यक्ति का नाम देवानंद बेहरा निवासी काटाभांजी,बलांगीर उड़ीसा का बताया जा रहा है.
आरपीएफ कमांडेंट अनुराग मीणा ने बताया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी गई है. पुलिस ने इस बात की भी आशंका जताई है कि इतनी बड़ी रकम हवाला का भी हो सकता है. हालांकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं और आरोपी द्वारा बताए गए पते पर दबिश देने रवाना हो गए हैं. जिससे राजधानी रायपुर में बड़ा हवाला कारोबार का खुलासा हो सकता है. इस कार्रवाई में रेलवे क्राइम ब्रांच प्रभारी बीके चौधरी, एसीई केपीएस गुर्जर समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई.