नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर अमित शाह ने दावा किया है कि बीजेपी बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी. शाह ने कहा कि- एन्टी इनकंबेंसी फैक्टर वहां होता है, जहां विकास होता ही नहीं है लेकिन छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान जैसे राज्य जहां विकास खूब हुआ है, वहां एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर नहीं है. लल्लूराम डॉट कॉम के सवाल के जवाब में अमित शाह ने यह बातें कही.
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने से जुड़े सवाल पर अमित शाह ने कहा कि – सवाल ही नही उठता हमें जनता ने 5 साल के लिए चुना है. हम अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में 272 सीट जितने का लक्ष्य तैयार किया गया था. 2019 का लक्ष्य कितना होगा? इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि- 2019 में होने वाले चुनाव के तीन महीने पहले ही हम लक्ष्य तय करेंगे.
पश्चिम बंगाल में हम 22 सीट जीतेंगे
अमित शाह ने दावा किया है कि 2019 के चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी 22 सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कि ये मेरा दावा है कि इससे एक भी सीट कम नहीं होगी. आतंकवाद से जुड़े सवाल के जवाब पर शाह ने कहा कि सबसे ज्यादा आतंकवादी बीजेपी सरकार ने कम किया है. हवाला के जरिये पैसों की सप्लाई आज पूरी तरह से रुक चुकी है.