रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सभास्थल यानि इंडोर स्टेडियम पहुंच चुके हैं. यहां महापौर प्रमोद दुबे ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद हैं. कांग्रेसियों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, प्रभारी पी एल पुनिया, मोतीलाल वोरा, महापौर प्रमोद दुबे, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, फूलोदेवी नेताम, सुष्मिता देव समेत तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद हैं. आज राहुल गांधी राजधानी में 4 राज्यों के पंचायत प्रतिनिधियों के जन स्वराज सम्मेलन के अलावा सीतापुर में किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इसके बाद पेंड्रा के कोटमी में जंगल सत्याग्रह सम्मेलन में शामिल होंगे.