प्रतीक चौहान. रायपुर. केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव इस हफ्ते छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है. लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद रेल मंत्री के दौरे कार्यक्रम के शेड्यूल के मुताबिक वे भुवनेश्वर से छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे.

 13 मई को वे दिल्ली से भुवनेश्वर पहुंचेंगे. वहां वे बीजेपी ऑफिस में मीटिंग लेंगे. इसके बाद वे भुवनेश्वर से तलचर रेलवे स्टेशन तक रेयर विंडो इंस्पेक्शन करेंगे. इसके बाद वे झारसुगड़ा तक भी निरीक्षण करेंगे

रात 11 बजे वे झारसुगड़ा से अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक 14 मई को वे सुबह 9 बजे से 10:30 तक अंबिकापुर में ही एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे 10:30 बजे अंबिकापुर से कोरबा के लिए रवाना होंगे.

कोरबा में वे एरिया साइडिंग का विजिट करेंगे. कोरबा में ही वे रिव्यू मीटिंग लेंगे. जिसमें कोरिया-रीवा का एरिया शामिल होगा. इसके बाद वे कोरबा रेलवे स्टेशन से रायपुर के लिए रवाना होंगे. रायपुर शाम 7:30 बजे पहुंचने के बाद वे रात करीब 8:20 बजे फ्लाईट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

 तो अब रायपुर रेलवे स्टेशन में सुधर जाएगी सारी व्यवस्था, गायब हो जाएंगे अवैध वेंडर

रेल मंत्री के इस तय कार्यक्रम के बाद रेलवे अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद हो गए है. रायपुर रेलवे स्टेशन में सफाई तेज हो गई है. रेलवे स्टेशन की सारी खामियों को दूर करने के निर्देश दे दिए गए है. अवैध वेंडरों को भी अलर्ट कर दिया गया है. जिससे रेल मंत्री के दौरे के दौरान यहां कोई भी अवैध वेंडर न दिखे. इतना ही नहीं अनाधिकृत तरीके से बिकने वाली अंडा बिरयानी भी अब रेल मंत्री के दौरे तक बंद होने वाली है.

 वहीं रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी रेल मंत्री के दौरे से पहले अधिकारियों की मीटिंग ले रहे है.