शब्बीर अहमद/ संजय विश्वकर्मा, भोपाल/ उमरिया। मध्यप्रदेश के माधव राष्ट्रीय उद्यान (Madhav National Park) में 27 साल बाद फिर बाघ (Tigers) दहाड़ेंगे। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में बाघों की आवाज सुनाई देगी। सीएम शिवराज (CM Shivraj) और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister Jyotiraditya Scindia) 3 बाघ बाड़े में छोड़ेंगे। पन्ना, बांधवगढ़ (Bandhavgarh) से एक- एक मादा और भोपाल (Bhopal) से एक नर टाइगर को शिफ्ट किया जाएगा। कुल 5 बाघ लाने की तैयारी के तहत पहले चरण में तीन बाघ लाएंगे। 4 हजार हेक्टेयर का बड़ा घेरा बनाया गया है। बाड़े को तीन भागों में बांटा गया है। बाड़े की ऊंचाई करीब 16 फीट है। तीनों बाघों के लिए अलग-अलग बाड़े बनाए गए है।

विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से 9 फरवरी की देर रात को एक बाघिन को शिवपुरी जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान में विशेष सुविधाओं से युक्त ट्रक में रवाना किया गया। बता दें उस बाघिन को 4 मार्च को बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के पनपथा बफर परिक्षेत्र से रेस्क्यू कर इन्क्लोजर में मॉनिटरिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु रखा गया था।

पहले चरण में यहां सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक नर बाघ और पन्ना व बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक-एक मादा बाघ शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में भेजे जा रहे हैं। ये करीब 15 दिन बाड़े में रहेंगे और फिर इन्हें खुले में विचरण के लिए छोड़ दिया जाएगा। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के मिली हरी झंडी के बाद यह मेगा इवेंट आयोजित किया जा रहा है। माधव राष्ट्रीय उद्यान सहित शिवपुरी में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और रोजगार के अवसर भी सृजित करने के उद्देश्य से बांधवगढ़ से बाघिन को भेजा गया है। जानकारी राजीव मिश्रा, फील्ड डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने दी।

‘रसूखदार रेंजर ने घर में घुसकर पीटा’: कोर्ट केस प्रभारी वनकर्मी ने लगाए आरोप, पहले भी ग्रामीणों और एक वनरक्षक की पत्नी के सामने की थी पिटाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus