अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय परिणाम आ चुके हैं. जिसके बाद शिवराज सरकार एक्शन में आ गई है. अब प्रदेश के सभी विभागों के बड़े अधिकारियों की ताबड़तोड़ बैठकें लेंगे. 15 अगस्त के बाद बैठकों का दौर शुरू होगा. अगस्त के तीसरे और चौथे सप्ताह से बैठकें होंगी. सभी विभागों को तैयारी के लिये जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.
विधानसभा चुनाव 2023 के पहले शिवराज सरकार इन बैठकों में लोकार्पण ओर शिलान्यास कार्यक्रमो का रोड मैप तय करेगी. इन बैठकों में विभागीय मंत्री के साथ विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव को उपस्थित रहने का अनिवार्य दिशा निर्देश है. विभागध्यक्ष और अन्य जिम्मेदार अधिकारी इन बैठकों में वर्चुअली शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने विभागों के प्रमुखों से कहा गया है कि सितंबर 2023 तक 5 करोड़ रुपये या अधिक के शिलान्यास और लोकार्पण योग्य कार्यों की सूची सीएम डैशबोर्ड पर अपलोड की जाए. सितंबर 2023 तक सिंगल क्लिक के माध्यम से एक बार में 50 करोड़ या उससे अधिक रुपए के प्रस्तावित हितग्राही वितरण वाली योजनाओं की जानकारी भी अपलोड करना होगी.
यह सभी अपडेट विभाग से 16 अगस्त तक हर हाल में करने के लिए कहा गया है. सीएम शिवराज विभागीय समीक्षा के दौरान अफसरों से इन मामलों पर दो टूक बात करेंगे. 15 अगस्त के बाद बैठकों का दौर शुरू होगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक