इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के साथ खंडवा में भी लगातार हो रही बारिश ने हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. बाजार में सब्जियों की आवक घट गई है. इसका सीधा असर सब्जियों के भाव पर पड़ रहा है. बाजार में हरा धनिया 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है. अन्य सब्जियां भी 60 से 80 रुपये किलो तक बिक रही हैं. महंगाई के कारण दुकानों पर ग्राहक भी कम हो गए हैं. हरा धनिया 200, गिलकी 80, करेला 60, भिंडी 70, गंवार फली 65, फूलगोभी 80 बैंगन 40, टमाटर 40 तक बिका रहा है.

MP निकाय चुनाव: पार्षदी में बीजेपी हीरो, महापौरी में नुकसान, विधायकों के भरोसे कमलनाथ पार्षदी में खा गए गच्चा, जानिए कहां किस नेता का चला जादू

सब्जी बेचने वालों दुकानदारों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियां मंडियों में समय पर नहीं पहुंच रही हैं. सब्जियों की आवक में भी काफी कम हो गई है. डिमांड अधिक और आवक कम होने से हरी सब्जियों के भाव बढ़ गए है. करीब एक सप्ताह से कभी रिमझिम तो कभी तेज वर्षा ने खेतों में सब्जियों की उपज को प्रभावित करना शुरू कर दिया है.

घूसखोर निकला पटवारीः 12 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

यही कारण है कि बाजार में सब्जियों की आवक बहुत कम हो गई है. सब्जी मंडी की बात करें तो यहां वर्तमान में 200 से 250 क्विंटल सब्जी की आवक हो रही है. जबकि आमदिनों में चार हजार क्विंटल सब्जी की आवक होती है. इधर बुधवारा और सराफा सब्जी बाजार में महंगाई का असर साफ देखा जा रहा है.

सब्जी विक्रेता सुरेश कुमार आहूजा ने बताया कि एक सप्ताह पहले जिस भाव में सब्जियां बिक रही थीं. उनके भाव सीधे दो गुना हो गए हैं. बारिश से पालक, जैसी सब्जियों को बहुत नुकसान पहुंचा है. मंडियों में सब्जियां बहुत कम आ रही है. सब्जी बाजारों में सन्नाटा पसरा है, ग्राहक सब्जियों के भाव सुनकर ही खरीदी से कतरा रहे हैं. बारिश ने कहीं जगह तबाही मचाई तो अब लोगों की जेब में भी आग लगा दी है. बहरहाल इस बढ़ती महंगाई से लोगों को कब राहत मिलती है यह देखने वाली बात होगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus