कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। तीसरे चरण के मतदान से पहले ग्वालियर में पुलिस ने गांव में ग्रामीणों के सामने ही गुंडा परेड निकाली। इस दौरान गुंडे हाथ जोड़कर गलियों में निकले और सभी से बोलते नजर आए, हमसे कोई न डरे, सभी वोट डालने जाएं। खास बात यह रही कि गांव के बुजुर्ग 95 साल के लालाराम बघेल की गारंटी पर पुलिस ने तीनों बदमाशों को हिदायत देकर छोड़ दिया।

24 का रण: NEWS 24 MP-CG और Lalluram.com का खास कार्यक्रम, इंदौर में डबल इंजन नहीं, BJP की पूरी बोगी, कांग्रेस कैसे दौड़ाएगी अपनी ट्रेन? सियासी पिच पर युवा कलाकार और कवियों ने बांधा समां

ग्वालियर में लोकसभा चुनाव को लेकर गुंडे बदमाशों पर बाउंड ओवर और ज़िला बदर की अधिक से अधिक संख्या में कार्यवाही की गई है। एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने संवेदनशील मतदान केंद्र डबका का भ्रमण किया जहां थाने में सूचीबद्ध तीन गुंडे-बदमाश पुत्तु गुर्जर, नरेश गुर्जर, बादाम गुर्जर मिले।जिन्होंने हाथ जोड़कर पूरे गांव के सामने कहा कि हमसे डरने की जरूरत नहीं है। सभी लोग सात मई को वोट डालने जायें। पुलिस ने गांव वालों से पूछा कि इनके साथ क्या सलूक करना चाहिए। इस दौरान गांव के ही 95 साल के सबसे बुजुर्ग मतदाता लालाराम बघेल ने तीनों से लड़ाई-झगड़ा न करने की कसम लेने को कहा गया। इसी के साथ उन्होंने बदमाशों की गारंटी भी ली।

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार: कुंवारे लड़कों को ऐसे बनाती थी शिकार, युवती के कारनामे जानकर रह जाएंगे हैरान

बुजुर्ग की समझाइश के बाद पुलिस ने हिदायत देकर मौके पर ही तीनों को छोड़ दिया। बेहट SDOP संतोष पटेल ने उनसे कहा कि अगर लड़ाई-झगड़ा किया तो बाउंड ओवर में बंधपत्र में लिखी गई 50 हज़ार से अधिक की राशि जब्त करवा दी जाएगी। साथ ही जेल की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है। इसलिए चुनाव में कोई विघ्न पैदा न करें। क्योंकि सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, जिसमें लड़ने झगड़ने वाले का चेहरा कैद हो जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H