रायपुर. मौत के इस Live वीडियो के देखने से पहले लल्लूराम डॉट कॉम आपसे अपील करता है कि चलती ट्रेन में इस युवक ने जैसे स्टंट करके अपनी जान गवाईं है, वैसी लापरवाही आप कतई न करें, ये न केवल गैर कानूनी है बल्कि ऐसा करना आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है.
रेल मंत्रालय ने मौत का ये लाईव वीडियो जारी किया है. ये वीडियो मुंबई का है. जहां 26 दिसंबर को दिलशान नाम का युवक ट्रेन के बाहर लटक कर स्टंट करते हुए अपनी जान गंवा चुका है.
देखे पूरा वीडियो
मौत को बुलावा देने वाले ऐसे कई वीडियो आपने देखे होंगे, कई बार रेल मंत्रालय की ओर से भी ये अपील यात्रियों से की जाती है कि वे चलती ट्रेन में पायदान पर न बैठे और न ही चलती ट्रेन में चढ़े और उतरे. लेकिन ऐसे सैकड़ों युवक है जो अपनी जान हथेली में रखकर खतरनाक स्टंट करते है.
ऐसे स्टंट करना केवल मुंबई में होते है ऐसा नहीं है. छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी ऐसे ही खतरनाक स्टंट करना का वीडियो पिछले दिनों सामने आया था. एक शख्स और उसके दोस्त को टिक-टॉक वीडियो के चक्कर में पुलिस ने पकड़ लिया. उक्त युवक का नाम नरेंद्र कुमार साहू है और आरपीएफ की कार्रवाई में उसने अपने आप को रायपुर के राजीव नगर का रहने वाला बताया था.
पिछले दिनों आरपीएफ की टीम ने इस युवक को लिंक एक्सप्रेस में ट्रेन के एस-1 कोच में स्टंट करते हुए पकड़ा था. इस दौरान युवक कभी पूरा शरीर चलती ट्रेन से बाहर निकालकर लटकर रहे थे, तो कभी ट्रेन से बाहर दोनों पैर उछाल रहे थे.