रायपुर। हैदराबाद के मेडचल के स्कूल में मैं और मेरी पत्नी पढ़ाते थे. मुझे 15 हजार सैलरी मिलती थी. मैं स्कूल का कोआर्डिनेटर था. साथ ही अंग्रेजी पढ़ाता था. मेरी पत्नि हिंदी पढ़ाती थी उसे 10 हजार रुपये सैलरी मिलती थी. मेरी बेटी भावना शर्मा 18 साल की है. उसे सेरेब्रल पाल्षी बीमारी है. रटते हुए राजेश शर्मा ने कहा- उसकी देखभाल कौन करेगा. मेरे तो रिश्तेदार भी नहीं है.
राजेश शर्मा ने कहा- मुझे हार्ट की प्रॉब्लम है. 2010 में मुझे अटैक आ चुका है. हार्ट में स्टेंट डाला गया था. हाईड्रोसिल की बीमारी है. ऑपरेशन नहीं करा पाया. मेरी पत्नी की रीढ़ की हड्डी की दिक्कत है. पैसे नहीं होने की वजह से अब तक दोनों का इलाज नहीं हो सका है.
हमे कल सुबह 6 बजे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मेरी हालात के पीछे परिस्थितियां जिम्मेदार है. कलेक्शन नही आ पा रहा था. बाजार का पैसा लिया था जिसे दे नहीं पाया.
मेरे कर्मचारियों ने भी मुझे धोखा दिया.कलेक्शन का पैसा मुझ तक नहीं पहुंचा, जिससे मुझे बड़ा नुकसान हुआ. करीब 50 करोड़ का नुकसान हुआ था. यहां से भागने के अलावा मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था. मेरी पत्नी और बेटी की जिम्मेदारी कौन उठाता. हालात के आगे मजबूर था. आज मेरे पास वकील करने के भी पैसे नहीं है.
राजेश शर्मा को हैदराबाद से गिरफ्तार कर आज एसआईटी की टीम ने व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2 प्रथम श्रेणी नेहा उसेंडी की कोर्ट में पेश किया गया. जहां पुलिस ने न्यायालय से आरोपी को रिमांड में दिए जाने की मांग की है.
क्या था मामला
प्रदेश भर में 40 से ज्यादा स्कूल खोलकर राजेश शर्मा सुर्खियों में आए थे. उन्होंने अपने स्कूल का ब्रांड एंबेस्डर लोकप्रिय धारावाहिक शक्तिमान के मुकेश खन्ना को बनाया था, वहीं महाभारत के शकुनि गूफी पेंटल से भी उनकी नजदीकियां थीं. राजेश शर्मा ने इन दोनों कलाकारों के सहयोग से बॉलीवुड और छालीवुड में भी पदार्पण किया था.
राजेश शर्मा ने मुंबई में अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी खोली थी. तकरीबन 6 साल पहले वह रातों रात रायपुर से फरार हो गया था. पुलिस ने राजेश शर्मा के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया था. राजेश शर्मा पर सैकड़ों करोड़ रुपए लेकर फरार होने का आरोप है.