अजय शर्मा,भोपाल। कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट ने बोगस व्यापारियों, डमी फर्मों द्वारा की जा रही करोड़ों की टैक्स चोरी का पर्दाफाश कर 315 करोड़ का जीएसटी फर्जीवाड़ा पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार फर्जी बिल जारी कर अन्य फर्मों को आईटीसी पासऑन करने वाले बोगस व्यवसायियों के विरूद्ध वाणिज्यिक कर विभाग अभियान चला रहा है। स्टेट जीएसटी एंटी ईवेजन ब्यूरो के अधिकारियों ने डाटा एनालिसिस कर करोड़ों रुपए का बोगस टर्न ओवर करने वाले बोगस फर्मों कि सप्लाई चेन को उजागर किया है।

माल वास्तविक रूप प्रदाय किये बिना ही फर्जी बिलों के आधार पर अन्य व्यवसाइयों को आईटीसी का लाभ दिया गया। पंजीयन में दर्शाये गए दस्तावेजों में भी विसंगतियां पाई गईं। छापे की कार्रवाई में लगभग 315 करोड़ रुपए के बोगस टर्नओवर का पर्दाफाश किया गया।

Read More : Big News: जिस शादी में बैंड बाजा बजेंगे, वहां नहीं पढ़ाएंगे निकाह, इस शहर काजी का बड़ा ऐलान 

बोगस फर्मों में मुख्यतः श्रीनाथ सोया एक्सिम कॉर्पोरेट, श्री वैभव लक्ष्मी इंडस्ट्रीज, अग्रवाल ऑर्गेनिक, अग्रवाल ओवरसीज, जे.एस भाटिया इंटरप्राईजेस सहित दर्जनभर फर्म को नोटिस जारी किया है।

हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के नोवेल्टी मार्केट में एमजी रोड पुलिस ने दबिश देकर एप्पल के नकली एसेसरीज जब्ती कार्रवाई की है। एप्पल कंपनी के डायरेक्टर विशाल जडेजा ने इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को इसकी शिकायत की थी। शिकायत के बाद एमजी रोड पुलिस ने 3 लाख 44 हजार की एप्पल की नकली से असली की जब्त की है। एमजी रोड पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus