जांजगीर-चांपा. जांजगीर-चांपा में शादी की खुशियों में उस वक्त ग्रहण लग गया, जब दूल्हे की गाड़ी ने बारातियों को बुरी तरह से रौंद दिया. इस हादसे में 22 लोग घायल हो गए, जिसमें से 11 लोगों की हालत नाज़ुक बनी हुई है.
घटना जांजगीर-चांपा के डभरा थाना क्षेत्र के जरतेला गांव की है. जहां एक वैवाहिक कार्यक्रम था. स्कॉर्पियो में दूल्हा, ड्राइवर और कुछ बच्चे सवार थे, तभी ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया. जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और आगे-आगे चल रहे बारातियों को उसने रौंद दिया. बारातियों में महिलाएं, बच्चे और युवक थे, जो नाचते-गाते जा रहे थे.
डभरा थाना के प्रभारी अजय शंकर ने बताया कि ड्राइवर ने जब डरकर गाड़ी को रिवर्स लिया, तब पीछे भी कुछ लोगों को टक्कर लग गई. कुल मिलाकर इस हादसे में 22 लोग घायल हो गए, इनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज रायगढ़ के जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं बाकी लोग डभरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं. इधर दूल्हा और ड्राइवर फरार हैं.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=aiTtWiN79XU[/embedyt]