रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगस्ता हेलीकाप्टर का मामला गरमाया हुआ है. प्रदेश की राजनीति में अगस्ता ने बवाल मचा कर रखा है. लेकिन इन सबके बीच यह बात निकल कर आ रही है कि अब इसी अगस्ता के हेलीकॉप्टर से अजीत जोगी प्रदेश का तूफानी दौरा करने वाले हैं. अजीत जोगी ने इसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है.

डीजीसीए की वेबसाइट पर हेलीकॉप्टर के रजिस्ट्रेशन की जो जानकारी मिल रही है. वह मैसर्स ओएसएस एयर मैनेजमेंट प्रायवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड है. ये वही कंपनी है जिसके साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने अगस्ता डील की थी. जिस पर कैग ने आरोप लगाए थे विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था, प्रशांत भूषण ने प्रेस कान्फ्रेंस की थी और अब सुप्रीम कोर्ट में यह मामला चल रहा है.

 

इसको लेकर कांग्रेस ने अजीत जोगी को कटघरे में खड़ा कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अजीत जोगी को दौरे के लिए शुभकामना देते हुए आरोप लगाया है कि जिस अगस्ता घोटाले को लेकर जोगी उग्र नजर आते थे. अमित जोगी सदन के भीतर में सवाल उठाते थे आज उसी अगस्ता हेलीकाप्टर से प्रदेश का तूफानी दौरा करने जा रहे हैं. इससे साफ तौर पर यह संकेत मिल रहे हैं कि डॉ रमन सिंह और अजीत जोगी की मिलीभगत है.

सिंहदेव ने कहा कि वैसे भी सीएम रमन सिंह अजीत जोगी को तीसरी शक्ति घोषित करने में लगे हैं और अगस्ता हेलीकॉप्टर दौरे के बहाने जोगी के शक्ति को बताने की कोशिश भी की जा रही है. हमें भी पता चला है कि अगस्ता कंपनी से उनका अनुबंध हुआ है कैसे हुआ है? किसी की तरफ से कराया गया है? या सरकार ने कराया है. इसे उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि दौरे के लिए उन्होंने अगस्ता हेलीकॉप्टर को ही क्यों चुना.