रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव आज लल्लूराम डॉट कॉम के दफ्तर पहुंचे. इस दौरान उनसे लल्लूराम डाट कॉम के स्टेट न्यूज कॉर्डिनेटर संदीप अखिल ने खास बातचीत की. टीएस सिंहदेव ने इस बातचीत में सियासत से लेकर फिल्मों पर बड़े ही बेबाकी से राय रखी..

सवाल- भाजपा आने वाले चुनाव में 65 प्लस सीट जीतने का दावा कर रही है, आपका क्या अनुमान है कांग्रेस कितनी सीट जीत पाएगी ?

सिंहदेव- दरअसल भाजपा कांग्रेस की सीट बता रही है. जहां तक हमारी पार्टी की बात है तो कांग्रेस सभी 90 सीटों पर मेहनत कर रही है. पार्टी चुनाव में अच्छा से अच्छा परिणाम लेकर आएगी.

सवाल- एक तरफ आप सौम्य और शांत नजर आते हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल आक्रमक रहते हैं. कैसे सामंजस्य बैठाते हैं ?

सिंहदेव- सिक्के के दो पहलु हैं. मेरे अंदर भी बहुत गुस्सा है, लेकिन उसे काबू में रखता हूं. जैसे जैसे उम्र बढ़ी तो मैने गुस्से पर नियंत्रण रखना शुरू किया. गुस्सा कई बार बड़ा नुकसान करा देता है.

सवाल – पार्टी में गुटबाजी को लेकर क्या कहेंगे

सिंहदेव- गुटबाजी सिर्फ कांग्रेस में ही नजर आती है. ये फेयर नहीं है, भाजपा में भी गुटबाजी रही है. जोगी जी के समय पार्टी की गुटबाजी सार्वजनिक होना अवश्य अप्रिय स्थिति थी.

सवाल- उनके पार्टी से जाने से राहत महसूस कर रहे हैं.

सिंहदेव- बहुत राहत

सवाल- लेकिन उनके परिवार का एक सदस्य अभी भी कांग्रेस में है.

सिंहदेव- रेणुजी का आचरण आप देखिए जो पति और पुत्र द्वारा दूसरी पार्टी बनाने के बाद कहती हैं कि कांग्रेस ने उन्हें और उनके परिवार को बहुत कुछ दिया है. रेणु जी का अनुशासन अनुकरणीय है.

सवाल- रंगी कुर्ते आपकी पहचान बन गए हैं, कोई खास वजह इन कुर्तों के पीछे

सिंहदेव- पहले मैं भी अक्सर सफेद परिधान में नजर आता था, लेकिन इसको लेकर घर में चर्चा हुई कि हर मौके पर एक ही रंग पहनना ठीक नहीं फिर मैंने रंगीन कुर्ते पहनना शुरू किया.

सवाल- सिंहदेव जी आप खेलों से जुड़े रहे हैं, फीफा वर्ल्ड कप में आपकी फेवरेट टीम कौन सी है.

सिंहदेव- कल इंग्लैंड-क्रोएशिया का मैच देखा, क्रोएशिया ने जिस तरह का बेहतरीन खेल दिखाया काबीलेतारीफ है. उसका फाइनल में फ्रांस के साथ मुकाबला दिलचस्प रहेगा.

सवाल- बात फिल्मों की करें तो आपका फेवरेट गाना कौन सा है.

सिंहदेव – वैसे समय कम मिलता है लेकिन उनका फेवरेट गाना प्यासा फिल्म का – ये तख्तों ताजों की दुनिया…है.

सवाल- एक फिर सियासत की ओर लौटते हैं, प्रत्याशियों का ऐलान क्या 20 अगस्त तक हो जाएगा ?

सिंहदेव- पूरी कोशिश होगी राजीव जी की जंयती के मौके पर ये घोषणा हो जाए. इस बार जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा. जमीन स्तर से आने वाले नामों पर विचार किया जाएगा.

पूरा इंटरव्यू देखें-  https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/298620000682831/