रायपुर। राज्य पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे डीएसपी की ये शिकायत चौंकाने वाली है. ये शिकायत बताती है कि किन अनियमितताओं और अभद्रताओं के बीच अकादमी में नए डीएसपी तैयार किए जा रहे हैं. दरअसल प्रशिक्षण ले रहे बड़ी संख्या में प्रशिक्षु डीएसपी ने अकादमी के एसपी को एक शिकायती पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने एडिशनल एसपी मिर्जा जियारत बेग पर गंभीर आरोप लगाया है.

प्रशिक्षुओं द्वारा अकादमी के एसपी को लिखा गया पत्र लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद है, जिसमेें उन्होंने मिर्जा जियारत बेग पर महिला प्रशिक्षुओं के सामने ही अभद्र, अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने और गाली गलौच व आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाया है. शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा है कि अकादमी का वातावरण स्वस्थ प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त नहीं है. इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कई बिंदुओं में घटनाओं का जिक्र किया है.

इस शिकायती पत्र में प्रशिक्षुओं का आरोप है कि समय बेसमय फाल इन कराकर जियारत बेग डांटा व प्रताड़ित करते हैं. परीक्षा की तैयारी के दौरान भी रात 10 बजे फाल इन कराकर फ्रंट रोल कराया गया. महिला प्रशिक्षु जो नाइट ड्रेस में थी उनसे भी फ्रंट रोल कराया गया उस वक्त पुरूष प्रशिक्षु मौजूद थे. उस दौरान एक भी महिला इंस्ट्रक्टर या कांस्टेबल की उपस्थिति नहीं थी. जियारत बेग के इस कृत्य से महिला प्रशिक्षुओं की गरिमा को ठेस पहुंची. फाल इन कराने के लिए उस्तादों और मेजरों को महिला प्रशिक्षुओं का दरवाजा रात में खटखटाकर बुलाने का आदेश दिया गया था.

पत्र में इस बात की भी शिकायत की गई है कि सरगुजा भ्रमण के दौरान वहां के एसपी सदानंद कुमार से की गई औपचारिक-अनौपचारिक मुलाकात भी जियारत बेग को इतनी नागवार गुजरी कि सूरजपुर राज्यमार्ग पर सारे प्रशिक्षुओं को डेढ़ किलोमीटर दौड़ने की सजा यह कहते हुए दी गई कि मेरे रहते बड़े अधिकारियों को दोस्त बनाती हो. दो दिन क्या एसपी के साथ घूम लिए उसको दोस्त बना लिया. डेढ़ किलोमीटर दौड़ने की सजा के दौरान सुरक्षा में कोई भी गनमैन मौजूद नहीं था. उन्हें गाड़ियों में बैठा दिया गया. एसपी से बात करने की जियारत बेग को इतनी नाराजगी थी कि 15 दिन तक प्रशिक्षुओं को लगातार दंड देते रहे.

प्रशिक्षुओं की ओर से जियारत बेग पर अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पत्र में इस बात का उल्लेख है कि पुलिस अकादमी में अपने ओहदे का रौब दिखाकर डीएसपी मेस में भारी अनियमितता की जाती है. लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए एक प्रशिक्षु डीएसपी ने इस बात की पुष्टि की है कि अकादमी में एसपी को प्रशिक्षुओं द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है.

इस मामले में एएसपी मिर्जा जियारत बेग ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि ये डिपार्टमेंटल मामला है. मैं गवर्मेंट अधिकारी हूं, कुछ भी कहने का अधिकार अधिकारियों को है. इस संबंध में मुझे कोई भी जानकारी नहीं है,  ईद का पर्व चल रहा है. मैं अभी छुट्टी पर हूं.

वहीं इस मामले में अकादमी के प्रभारी एसपी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

ये है वो शिकायती पत्र