राजीव मिश्रा. भिलाई. भिलाई में 15 दिनों से नागदेवता लोगों को दर्शन दे रहे हैं. लगातार लोगों की हुजूम उमड़ रही है. मगर इसमें अब एक और पहलू जुड़ गया है कि आखिर दानपेटी के हजारों रूपये ले जाता कौन है ? आपको बता दें कि धमधा रोड चिखली चौक से नगपुरा-बेलौदी जाने वाले मार्ग पर एक भीमकाय सांप बाँबियों का ढेर है. यहाँ बीते 15 दिनों से रोज एक नागदेवता निकलते हैं. लोग नागदेवता को शंकर भगवान का अवतार मानकर पूजा कर रहे हैं.
अब बात करते हैं दानपेटी से आखिर पैसे कहाँ गायब हो रहे हैं. लोगों की रोज उमड़ती भीड़ को देखकर पता नहीं कौन रोज दानपेटी रख देता है. रात होते ही दानपेटी से पैसे निकाल लिए जाते हैं और सुबह पुनः दानपेटी यथावत मिलता है. इस संबंध में लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने मौके पर मौजूद दर्शनार्थियों से बातचीत की. दर्शनार्थयों और आसपास के लोगों का कहना था कि दानपेटी से पैसे पुलिस टीम ले जाती है. हालाँकि जब पुनः एएसपी शशिमोहन सिंह से बात कि तो उन्होंने इस बात से साफ़ इनकार किया है.
साथ ही यहाँ आपको बता दें कि इस क्षेत्र के आसपास में कई ईंट भट्टा है, जिसके चलते लोग यहाँ आते-जाते दान स्वरुप ईंट जमा भी कर रहे हैं. दान में मिले ईंटों से भविष्य में यहाँ मंदिर बनाने की तैयारी भी चलने की बात सामने आ रही है. कुछ लोग यहाँ लोगों की आस्था से जमकर खिलवाड़ भी कर रहे हैं. जब बड़ा दानपेटी अचानक से गायब हो गया तब कुछ लोगों ने छोटे-छोटे गुल्लक रख दिए हैं. लोग आस्था से गुल्लक में पैसे भी डाल रहे हैं. फिलहाल पुलिस से इस बात की मौखिक शिकायत के बाद यहाँ पर अब कड़ी निगरानी करवाने की बात कही गई है.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=XCc-j1MmR0Y[/embedyt]