रायपुर। राजधानी रायपुर में आज जो हुआ उसे उस दौरान जिसने भी देखा बस चिल्लाते रहा रुको…रुको…रुको…लेकिन न वो रुका…न बस रुकी. ऐसा एक नहीं…कुछ मिनट के भीतर में दो बार हुआ. पहली बार जब बस चौराहे को तोड़ती हुई आगे बढ़ी…फिर दूसरी बार रिवर्स करते वक्त एक अधिकारी के बंगले की बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए जब जा घुसी. इस दौरान वहां मौजूद…लोग यहां तक विभाग के पुलिसकर्मी सब आवाज लगाते रुको…रुको…लेकिन बस चला रहा ड्राइवर ने न किसी की सुनी…न उसने बस रोकी.

यह घटना सिविल लाईन थाना के करीब कबीर चौक की है. जहां पर पुलिस विभाग की क्यूआरटी बस आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अच्छी बात ये रही कि इस दुर्घटना में न तो कोई चपेट में न ही ड्राइवर घायल हुआ. लेकिन दुखद बात ये कि अधिकारी का बंगले की बाउंड्रीवाल टूट गई और घर में मौजूद-मौजूद लोग बाल बच गए. कह सकते हैं एक बड़ा हादसा टल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक जवान नशे में धुत था.

बस जिस अधिकारी के बंगले में जा घुसी वह राजस्व विभाग में डिप्टी डायरेक्टर गिरीश काले का निवास है. गिरीश काले डीजीपी डीएम अवस्थी के पड़ोसी मित्र हैं. जैसी घटना की खबर उन्हें लगी वे मौके पर पहुँचे. डीजीपी के पहुँचने की खबर लगते है एएसपी और एसएसपी सहित अन्य अधिकारी भी पहुँच गए. मौके पर ही डीजीपी ने इस लापरवाही के लिए अपने विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने यहां तक कह दिया की सस्पेंड करो.

वहीं पूरे मामले पर रायपुर एएसपी प्रफुल ठाकुर का कहना है कि घटना सुबह 11.30 बजे की है. इस मामले में चालक को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी. लापरवाही हुई और इसमें विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yfQtDnBdpG8[/embedyt]