धीरज दुबे. कोरबा. तेज रफ़्तार ट्रक और कार के बीच भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई. हादसे में 2 लोगों के मौत की बात सामने आ रही है. हालाँकि की मौत की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. कई लोग आग से बुरी तरह झुलस गए हैं. जिन्हें आनन-फानन में बर्न सेंटर भेजा गया है. वहीँ इस दर्दनाक घटना के बाद सफ़र कर रहे सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया था.
लोग एक-दूसरे को चिल्ला- चिल्लाकर गाड़ियाँ पीछे करने की बात करते रहे. दिल दहला देने वाली दुर्घटना का दृश्य देखकर सफ़र कर रहे लोग सहम गए. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियाँ और पुलिस बल रवाना हो गई. मामला मोरगा चौकी (बांगो थाना क्षेत्र ) क्षेत्र के लमना की है. ट्रक में नई मोटर सायकिलें लोड थी. दुर्घटना से लाखों रूपये का नुकसान की बात भी सामने आ रही है.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KoY-bJtS2TE[/embedyt]