सतीष दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में डबरा में बीती देर रात तेज बारिश हगुई है। बारिश से डबरा के पिछोर कस्बे में रामलीला मैदान की मिट्टी धसक गई जिससे वहां पर बड़ा होल (सुरंग) बन गया। गड्ढा होने से वहां पर खड़ी कार सुरंग के अंचर चली गई, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

मिट्टी धसकने और सुरंग बनने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में नागरिक एकत्रित हुए। सूचना के बाद भी प्रशासन का कोई भी अधिकारी अब तक नहीं मौके पर नहीं पहुंचा। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग जान से खिलवाड़ कर सुरंग में घुसकर देखने का प्रयास करते रहे। बताया जाता है कि घटनास्थल (रियासतकालीन) राजा रजवाड़ा खानदान से जुड़ा हुआ है। पिछोर कस्बे के पहाड़ पर राजा का महल है। पिछोर कस्बे का किला राव हमीर देव की रियासत थी। बताया जाता है कि आपदाओं से बचने के लिए इस किले का निर्माण कराया गया था। मौजूद लोग इस सुरंग को आपदा के समय किले से बाहर आने जाने का रास्ता मानकर चल रहे है।

डॉक्टर्स हड़ताल पर हाईकोर्ट सख्तः स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव, और जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन को नोटिस जारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m