कोरिया. रायपुर से कोरिया जा रही एक बस में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई. आनन फानन में बस में सवार यात्रियों को उतारा गया. यात्रियों के उतरे ही बस धूधू कर जल उठी. यह आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें काफी दूर से देखी जा सकती थी.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोरिया जिले के चिरमिरी स्थित खड़गंवा क्षेत्र की है. घटना के समय बस में में करीब 30 यात्री सवार थे. ये सभी यात्री खड़गंवा, चिरमिरी, बैकुंठपुर और भैयाथान जाने के लिए बस में सवार हुए थे. जिन्हें आग लगते ही सुरक्षित बस से उतार लिया गया. लेकिन इस बीच बस सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
इस घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. जिसकी मदद से फायर ब्रिग्रेड आग पर काबू पाने के कोशिश की गई . जिस बस में आग लगी है वह रॉयल ट्रैवल की बातई जा रही है. बस में आग लगने की वजह पिछले टायर का फटना बताया जा रहा है.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=NfjUakB6qiI[/embedyt]