
रायपुर। भाजपा के 78 प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के बाद अब कांग्रेस की चिंता और बढ़ गई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की सूची लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी निजी होटल में सुबह 4 बजे तक लगातार 7 घंटे मंथन करते रहे. कांग्रेस ने अपने शेष बचे 78 नामों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया. 7 घंटे की मंत्रणा के बाद प्रत्याशियों के नामों की सूची लेकर आज स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुनेश्वर कलिता दिल्ली रवाना हो गए हैं.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक राजधानी के एक निजी होटल में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. होटल में बंद कमरे में देर रात करीब 4 बजे तक चली. इस बैठक में बाकी बचे 78 प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई. बैठक में स्क्रीनिंग कमिटी के अध्य्क्ष भुवनेश्वर कलिता, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत सहित कुछ अन्य चुनिंदा नेता ही रहें मौजूद.
बताया जा रहा है कि पहले चरण के लिए शेष बचे राजनांदगांव जिले 6 प्रत्याशियों नाम का ऐलान आज शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे. बैठक में सर्वाधिक चर्चा बिलासपुर संभाग के सीटों को लेकर हुई बताया जा रहा है. वहीं राजनांदगांव में करुणा शुक्ला को लड़ाने के लिए भी बैठक में काफी गहन मंत्रणा की गई है.