रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के साथ शुरू हुआ पांच राज्यों में चुनाव का क्रम शुक्रवार को राजस्थान और तेलंगाना में मतदान के साथ एक पड़ाव पार कर चुका है. अब 11 दिसंबर को स्ट्रांग रूम में कैद इवीएम के खुलने के साथ ही इन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, स्पष्ट हो जाएगा. लेकिन इसके पहले टीवी चैनलों ने तमाम चुनावी आंकलन करने वाली संस्थाओं के साथ मिलकर किए गए एक्जिट पोल के आंकलन सामने आ चुके हैं.

छग में कोई रमन तो कोई कांग्रेस की सरकार बना रहा

छत्तीसगढ़ में बीते तीन कार्यकाल से मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे डॉ. रमन सिंह की सरकार बनेगी कि नहीं इसको लेकर अलग-अलग आंकलन है. लोकनीति-सीएसडीएस के आंकलन के अनुसार, छत्तीसगढ़ में भाजपा 42 प्रतिशत मतदान के साथ 52 सीटें हासिल कर फिर से सरकार बनाती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस 37 प्रतिशत मतों के साथ 35 सीटें हासिल कर फिर से विपक्ष पर बैठेगी. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बसपा के गठबंधन के साथ अन्य तीन सीटों पर काबिज हो रहे हैं.

लोकनीति-सीएसडीएस के एक्जिट पोल के विपरित आईएनएच-सी वोटर के एक्जिट पोल में कांग्रेस 46 सीटों के साथ सत्ता पर काबिज हो रही है, वहीं भाजपा 39 सीटों के साथ विपक्ष में बैठ रही है, वहीं अन्य के खातों में 2 सीटें जा रही हैं. आजतक टीवी के एक्जिट पोल में कांग्रेस 55 से 65 सीट हासिल कर सरकार बनाती नजर आ रही है, वहीं भाजपा 21 से 31 सीट हासिल कर विपक्ष में बैठेगी, वहीं अन्य पार्टी भी 4 से 8 सीटें हासिल कर अपनी उपस्थिति का अहसास करा रहे हैं. एनडीटीवी के अनुसार, कांग्रेस को 43 सीट, भाजपा को 41, जेसीसीजे-बसपा को 4 और अन्य को 2 सीट मिल रही है.

राजस्थान में जा रही है वसुंधरा की सरकार

राजस्थान के 199 सीटों के लिए हुए मतदान में लोकनीति-सीएसडीएस के एक्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस 101 सीट हासिल कर सरकार बनाती नजर आ रही है. वहीं महज 83 सीटों के साथ वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा विपक्ष में बैठेगी, वहीं अन्य को 15 सीट मिल रही है. वहीं आज तक के अनुसार, कांग्रेस 119 से 141 के साथ सरकार बनाती तो भाजपा 55 से 72 सीटों के साथ विपक्ष में बैठती नजर आ रही है. अन्य को 4 से 11 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं एनडीटीवी के आंकलन के अनुसार, कांग्रेस को 112 सीटों के साथ सरकार बना रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी 78 सीट के साथ विपक्ष की भूमिका में रहेगी. वहीं बहुजन समाज पार्टी को एक और अन्य के खाते में 8 सीटें आ रही है.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बन रही है सरकार

मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को हुए मतदान में लोकनीति-सीएसडीएस के एक्जिट पोल के अनुसार हवा कांग्रेस के पक्ष में बहती रही है. जिसके एक्जिट पोल में कांग्रेस 126 सीटों के साथ सरकार बना रही है, वहीं भाजपा 94 सीटों के साथ भाजपा को 15 साल बाद विपक्ष में बैठना पड़ेगा. अन्य पार्टी और स्वतंत्र प्रत्याशियों के नाम 10 सीटें जा रही हैं. वहीं इंडिया डुबे-एक्सिस माय (आजतक) के अनुसार, कांग्रेस 41 प्रतिशत मतों के साथ 104 से 122 सीटें हासिल करते हुए सरकार बना रही है, वहीं भाजपा 40 प्रतिशत मतों के साथ  102 से 120 सीटें हासिल कर विपक्ष में बैठ रही है. एनडीटीवी के आंकलन में कांग्रेस 111 सीटों के साथ सरकार बना रही है, वहीं भाजपा को 109 सीट मिल रही है, वहीं बसपा को एक तो अन्य को 9 सीट मिल रही है.

तेलंगाना में फिर बन रही टीआरएस की सरकार

तेलंगाना में टीआरएस 46 प्रतिशत मतों के साथ 79 से 91 सीट मिलने का अनुमान है, जिसके साथ एक बार फिर सरकार बना रही है. वहीं कांग्रेस-टीडीपी महागठबंधन को 37 प्रतिशत मतों के साथ 21 से 33 सीट मिलने का अनुमान है, इसके अलावा एआईएमआईएम को 4 से 7 सीट और भाजपा को 1 से 3 सीट मिलने का अनुमान है. एनडीटीवी के आंकलन में टीआरएस को 67 सीट, कांग्रेस महागठबंधन को 39, भाजपा को 5 और अन्य को 8 सीट मिलने का अनुमान है.

मिजोरम में बनेगी जोड़-तोड़ वाली सरकार

मिजोरम की 40 सीटों के लिए हुए मतदान में एनडीटीवी के आंकलन के अनुसार, कांग्रेस 16 सीटों के साथ विपक्ष में बैठ रही है. वहीं एमएनएफ 18 सीटों के साथ सरकार बना रही है. अन्य दलों और निर्दलीय को 6 सीट मिलने का अनुमान है.

सभी न्यूज चैनल के सर्वे के अनुसार अगर औसत देखें  तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 46, भाजपा 39 और अन्य 5 प्रतिशत पर दिख रही है. अंतिम नतीजो के लिए जनता को 11 दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा.