कर्नाटक चुनाव में एक्जिट पोल में किसी भी दल को बहुमत मिलने के आसार नहीं हैं. अभी तक तीन प्रमुख चैनलों/एजेंसियों ने जो एक्जिट पोल के नतीजे दिखाए हैं, उनके मुताबिक राज्‍य में त्रिशंकु विधानसभा बनती दिख रही है. हालांकि अधिकतर एक्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभर सकती है. बीजेपी के नंबर-2 पर रहने की संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है. ऐसे में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में तीसरे नंबर पर रहने वाली जेडीएस का महत्‍व बढ़ गया है. वह किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है.

TIMES NOW-VMR

कांग्रेस – 90-103 सीटें

बीजेपी 80-93 सीटों

जेडीएस को 31-39

अन्‍य को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान

AAJTAK-AXIS
कांग्रेस – 106-116 सीटें

बीजेपी को 79-92 सीटें

जेडीएस को 22-30 सीटें

ABP- C Voter
बीजेपी –  97- 109 सीटें

कांग्रेस 87- 99 सीटें

जेडीएस को 21-30 सीटें

इस तरह तीन सर्वें में दो में कांग्रेस और एक में भाजपा को बढ़त मिलता नजर आया है. गौरतलब है कि चुनाव पूर्व जारी हुए ओपिनियन पोल की तस्वीर भी इससे काफी मिलती जुलती रही है.