नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में आठवें चरण का मतदान के साथ ही पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. इसमें बंगाल में जहां ममता बैनर्जी, असम में सर्वानंद सोनावाल और केरल में विजय परियन की सरकार के बरकरार रहने के आसार जताए गए हैं, वहीं तमिलनाडु में डीएमके और पुडुचेरी में भाजपा गठबंधन वाली एनआरसी की सरकार बनती नजर आ रही है.
अब बात करें आंकड़ों की तो एबीपी-सी वोटर्स के एक्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल की 292 सीटों के लिए हुए चुनाव में टीएमसी को 152 से 164 सीटें, भाजपा गठबंधन को 109 से 121 और कांग्रेस व वाम गठबंधन को 14 से 25 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं असम विधानसभा की 126 सीटों में से भाजपा गठबंधन को जहां 58 से 71 सीटें तो कांग्रेस गठबंधन को 53 से 68 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं अन्य को 0 से 5 सीटें मिलती नजर आ रही है.
तमिलनाडु की 234 सीटों में डीएमके और कांग्रेस गठबंधन को 160 से 172 सीटें तो एआईडीएमके और भाजपा गठबंधन को 58 से 70 सीटें और अन्य को 0 से 7 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. केरल विधानसभा की 140 सीटों में एक्जिट पोल की तो आजतक और सत्ताधारी एलडीएफ को 71 से -77 तो कांग्रेस नीत यूडीएफ को 62 से 68 सीटें और बीजेपी को 0 से 2 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं 30 सीटों वाले पुडुचेरी में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 19-23, कांग्रेस को 6-10 और अन्य को 1 से 2 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.