शशि देवांगन. राजनांदगांव. स्वदेशी मेला में विदेश सामान बिक रहा है, साथ ही मेला परिसर में जमकर शराबखोरी भी हो रही है. शहर के हाई स्कूल मैदान में स्वेदेशी जागरण फाउंडेशन और भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया है. आयोजन 16 फरवरी से 22 फरवरी तक निर्धारित है. स्वदेशी मेला के शुभारंभ हुए अभी चार दिन ही बीते हैं और यहाँ शराबखोरी चरम पर पहुँच चुका है. साथ ही स्वदेशी मेला में विदेशी सामानों का बिकना भी न्याय संगत प्रतीत नहीं होता. मामला सामने आते ही अधिकारी मामले की लीपापोती में जुट गए हैं.
इस मेला कार्यक्रम का संयोजक भाजपा के पूर्व विधायक व सांसद प्रदीप गाँधी को बनाया गया है. दुकानदारों का कहना है कि छोटी-छोटी दुकानों के लिए मोटी रकम की वसूली की गई है. कुछ दुकानों में विदेशी कंपनी के परफ्यूम, बॉडी लोशन और अन्य सामान धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे की भी दुकान लगाई गई है. यहाँ भी सभी सामान विदेशी हैं. कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के औचित्य और संयोजक पर कई सवाल उठाये हैं.
निगम के अध्यक्ष और भाजपा नेता शिव वर्मा के द्वारा इस पुरे मामले में सफाई देते नजर आये और कहा की मेले में शराब नहीं परोसी जा रही है. शिव वर्मा खुद कैमरे में शराब की बोतल को मेले प्रांगण से उठाते और उठवाते नजर आ रहे है ,और दुकानदारों से रकम की अवैध वसूली के बारे में सफाई देते नजर आये. स्वदेशी वस्तुओ को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित मेक इन इंडिया कार्यक्रम से भारतीय उत्पादों को गुणवत्ता और विश्वसनीयता पर व्यापार मेला के पहले दिन ही दाग दिखाई देने से लोगो ने दबे जुबान में कहा की रिश्वत के आरोपों से घिरे लोगो के मुखिया बनने पर कार्यक्रम के आड़ में कोई बड़ा घोटाला होने की संभावना को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता.
लोगो ने आयोजन में भाग लिया. उन व्यापारियों पर भी आशंका जाहिर करते हुवे कहा जा रहा है की स्वदेशी के नाम पर सेटिंग बाज व्यापारियों को ही शामिल बताया स्वदेशी मेला के नाम पर आयोजित व्यापार मेला में छतीशगढ के निवासियों ,प्रदेश के स्वदेशी उत्पादन गृह लघु उद्योगों को भी शामिल नहीं किये जाने से भर्ष्टाचारी लोगो के मिलीभगत कर भ्रष्ट व्यापार मेला होने का भी संदेह जताया है,वही आयोजनसमितियो के सदस्यों के द्वारा इस पुरे मामले में सफाई देते नजर आये.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qPUCrHxLBCE[/embedyt]