अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित छोटे तालाब में एक्सपायरी डेट हायर लेवल एंटीबायोटिक दवाईयां मिली है. तालाब के पास करीब 3 खोखे दवाई फेंकी गई है. जिस दवाई की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई है.

MP चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग: प्रदेश में 5.40 करोड़ मतदाता, 64100 मतदान केंद्रों पर कर सकेंगे वोट, एक बूथ पर अधिकतम 1500 होंगे वोटर

इस घटना के बाद नगर निगम ने जहांगीराबाद थाने में FIR दर्ज कराई है. एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलने के बाद ड्रग्स की टीम घटना स्थल पर पहुंची और मुआयना किया. इस दबाई का उपयोग इन्फेक्शन के लिए किया जाता है.

Sehore Borewell Rescue: कपड़े फटने के कारण हुक से छूटकर 150 फीट गहराई में गिरी सृष्टि, अब टनल बनाकर निकालने की कवायद, दुआओं का दौर जारी  

फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर यह दवा कहां से आई है. किसने इन दवाओं को फेंका है. एक तरफ गरीबों को दवा नहीं मिल पाती है, दूसरी ओर दवाई रखे रखे एक्सपायरी हो रही है. जिनको बाद में फेंक दिया जाता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus