चंडीगढ़. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर की मुश्किल अब बढ़ गई है। उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने 24 साल पहले गर्भवती बेटी हरप्रीत कौर की हत्या और अपने केशों की बेअदबी के आरोपों पर अब स्पष्टीकरण देने को कहा है। उन पर बेटी की हत्या का आरोप था।
आपको बता दें की बेगोवाल स्थित पैतृक निवास पर उनकी बेटी मृत पाई गई थी इस दौरान कहा गया था की बीबी जागीर कौर बेटी की हत्या की है और इसके पहले उसके साथ बेअदगी भी की है।

इस पूरे मामले में अब बेबी की मुसीबत बढ़ गई है। अकाल साहब द्वारा इस पूरे मामले में उन्हें 26 सितंबर को पत्र भेज कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीबी जगीर कौर को एक सप्ताह के भीतर निजी तौर पर पेश होकर जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
- रीवा में दर्दनाक हादसे में 4 की मौत: तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे लोगों को कुचला, घंटों पड़े रहे शव, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल
- ट्रंप सरकार अमेरिकियों को देगी 2000 डॉलर का डिविडेंट, टैरिफ का विरोध करने वालों को कहा- ‘मूर्ख’
- कैमूर में शांतिपूर्ण माहौल में होगा मतदान, यूपी-बिहार बॉर्डर सील
- CG News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 नग हीरा जैसे खनिजों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- लकड़ी के गोदाम में भीषण आगजनी: कई किलोमीटर तक देखी गई लपटें, मची अफरा-तफरी

