चंडीगढ़. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर की मुश्किल अब बढ़ गई है। उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने 24 साल पहले गर्भवती बेटी हरप्रीत कौर की हत्या और अपने केशों की बेअदबी के आरोपों पर अब स्पष्टीकरण देने को कहा है। उन पर बेटी की हत्या का आरोप था।
आपको बता दें की बेगोवाल स्थित पैतृक निवास पर उनकी बेटी मृत पाई गई थी इस दौरान कहा गया था की बीबी जागीर कौर बेटी की हत्या की है और इसके पहले उसके साथ बेअदगी भी की है।

इस पूरे मामले में अब बेबी की मुसीबत बढ़ गई है। अकाल साहब द्वारा इस पूरे मामले में उन्हें 26 सितंबर को पत्र भेज कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीबी जगीर कौर को एक सप्ताह के भीतर निजी तौर पर पेश होकर जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
- Rajasthan News: जैसलमेर हादसे के बाद सख्त कार्रवाई, निजी ट्रेवल्स ने बंद की उदयपुर-जोधपुर बस सेवा
- Rajasthan News: रॉयल राजविलास के फ्लैट मालिकों को ईडी का दिवाली गिफ्ट, 175 करोड़ की सीज संपत्ति लौटाई
- यूपी में किसानों को दोनों हाथों से लूट रहे दुकानदार, मनमाने दाम पर बेच रहे खाद, शिकायत करने पर अधिकार कह रहे- कोई बात नहीं, सब ठीक है
- कर्नाटक जाति सर्वे में भाग नहीं लेगा नारायण-सुधा मूर्ति परिवार, कहा- ‘हम पिछड़े समुदाय से नहीं’ ; सरकार बोली- मजबूर नहीं कर सकते
- Rajasthan News: देबारी-उमरड़ा स्टेशन के बीच 25 किमी ट्रैक पर बिछेगी दूसरी लाइन